ETV Bharat / state

अनंत सिंह की पत्नी बोली- मोकामा में कमल नहीं खिलेगा, देखें बिहार की दस बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 11, 2022, 7:04 PM IST

TOP Ten News of Bihar
TOP Ten News of Bihar

बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव होना है. महागठबंधन ने दोनों सीटों पर प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को राजद ने प्रत्याशी बनाया है. इस मौके पर नीलम देवी ने कहा कि किसी भी हाल में मोकामा में कमल नहीं खिलेगा. पढ़ें.

1. 'मोकामा में कमल नहीं खिलेगा, अनंत सिंह ने 17 साल में सब साफ कर दिया'
बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव होना है. महागठबंधन ने दोनों सीटों पर प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को राजद ने प्रत्याशी बनाया है. इस मौके पर नीलम देवी ने कहा कि किसी भी हाल में मोकामा में कमल नहीं खिलेगा. पढ़ें.

2. मिलिए भावना नंदा से, 31वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में बनीं टॉपर
रांची की भावना नंदा ने 31वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा (Bihar Judicial Service Examination ) में टॉप किया है. अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने परिवारवालों को दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड हाई कोर्ट मुख्य न्यायाधीश रही जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा उनकी प्रेरणा हैं.

3. शाह के दौरे पर पप्पू यादव का तंज- 'किस मुंह से गए सिताब दियारा'
जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव (JAP Supremo Pappu Yadav) ने अमित शाह पर निशाना साधते (Pappu Yadav Target Amit Shah) हुए कहा कि उनका छपरा दौरा दिखावा है. नफरत की राजनिति करने वाले जेपी के गांव किस मुंह से गए. इसके साथ ही उन्होंने प्रशांत किशोर और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल पर तंज कसते हुए उन्हें बीजेपी की बी टीम बताया. पढ़ें पूरी खबर...

4. जहानाबाद सदर अस्पताल में हाई वोल्टेज ड्रामा, ऑपरेशन थिएटर से भागा युवक
बिहार के जहानाबाद में युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा (High voltage drama of youth in Jehanabad) देखने को मिला है. इलाज कराने के लिए युवक को परिजन जहानाबाद सदर अस्पताल लेकर गए थे, जहां उसने जमकर हंगामा किया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

5. भागलपुर में बकरी को बचाने में गई दो की जान, जानें कैसे
भागलपुर में जहरीली गैस से दो लोगों की मौत (Two people died due to poisonous gas in Bhagalpur) हो गई. घटना जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र की है. जहां कुएं में गिरी बकरी को बचना के लिए उतरे दो लोगों की जररीली गैस से मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर.

6. बेटियां नहीं हैं बेटों से कम: BJSE में मोतिहारी की स्नेहा बनी चौथी टॉपर
बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा (Bihar Judicial Service Exam) में मोतिहारी की बेटी स्नेहा ने कमाल कर दिया. उन्होंने 31वीं बिहार न्यायिक सेवा की परीक्षा में राज्य में चौथा स्थान लाकर अपना और अपने जिले का नाम रोशन कर दिया है. इसके साथ ही अपनी मां मंजू सिंह के आंचल को खुशियों से भर दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

7. लखीसराय में डुप्लीकेट विदेशी शराब फैक्ट्री का खुलासा, पांच तस्कर गिरफ्तार
लखीसराय में डुप्लीकेट विदेशी शराब फैक्ट्री का खुलासा (Duplicate Liquor Factory Exposed In Lakhisarai) हुआ है. इस दौरान पांच शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया. ये लोग फैक्ट्री में बने शराब को ब्रांडेड शराब के रैपर और बोतल में भरकर बिहार के विभिन्न जिलों में सप्लाई करते थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. पढ़ें पूरी खबर...

8. कैमूर में जलजमाव की समस्या से तंग आकर ग्रामीणों ने किया सर्विस रोड जाम
बिहार के कैमूर में जलजमाव से परेशान ग्रामिणों (Villagers upset due to water logging in Kaimur) ने सर्विस रोड को जाम कर दिया. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन की बात मान कर जाम हटाया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

9. बिहार विधानसभा उपचुनाव की दोनों सीटों पर RJD ने उतारे उम्मीदवार, मोकामा से नीलम और गोपालगंज से मोहन गुप्ता को टिकट
बिहार विधानसभा उपचुनाव की दोनों सीटों पर आरजेडी ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. मोकामा से नीलम देवी को तो गोपालगंज से मोहन गुप्ता को टिकट दिया गया है. बता दें कि बीजेपी ने पहले ही अपने दोनों उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी.

10. बोले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ- 'बिहार के युवाओं का ब्रेन शार्प है..'
लोकनायक जप्रकाश नारायण की जयंती पर अमित शाह के साथ यूपी के सीएम योगी भी पहुंचे हुए थे. योगी ने अपने संबोधन में बिहार के प्रतिभा की तारीफ की. उन्होंने कहा कि बिहार के बिहार के युवाओं का ब्रेन शार्प है लेकिन इसे भ्रष्टाचार ने आगे बढ़ने से रोक दिया. जिन जेपी और लोहिया को पकड़कर राजनीति चमकाई लेकिन उनकी विचारधारा को कभी पालन नहीं किया.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.