ETV Bharat / state

लगातार 12वीं बार RJD के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए लालू प्रसाद, देखें अबतक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 9, 2022, 3:04 PM IST

top ten news of bihar
top ten news of bihar

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव आरजेडी के राष्टीय अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. दिल्ली के एनडीएमसी स्थित कन्वेंशन सेंटर में आयोजित पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में इस बात की विधिवत घोषणा की गई. हालांकि वो ते राष्ट्रीय अध्यक्ष नामांकन के साथ ही चुन लिए गए थे. लेकिन रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में उनको निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र भी जारी किया गया. टॉप टेन में खबरें और भी हैं.

1. लगातार 12वीं बार RJD के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए लालू प्रसाद, जातीय जनगणना का भी प्रस्ताव पास
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव आरजेडी के राष्टीय अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. दिल्ली के एनडीएमसी स्थित कन्वेंशन सेंटर में आयोजित पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में इस बात की विधिवत घोषणा की गई. हालांकि वो ते राष्ट्रीय अध्यक्ष नामांकन के साथ ही चुन लिए गए थे. लेकिन रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में उनको निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र भी जारी किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

2. दिल्ली में RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, नजर नहीं आए जगदानंद
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) के नेतृत्व में दिल्ली में राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में बिहार इकाई के अध्यक्ष जगदानंद सिंह नजर नहीं आए. हालांकि उनके बेटे और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह बैठक में शामिल हुए हैं.

3. छपरा में कई दुकानों में शटर काटकर लाखों की चोरी, CCTV का हार्ड डिक्स भी ले गए चोर
छपरा जिले में चोरों ने एक बार फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मामला शिल्पी पोखरा इलाके का है. जहां चोरों ने कई दुकानों का शटर का ताला काटकर लाखों रुपए की संपत्ति चोरी कर ली और किसी को भनक तक नहीं हुई.

4. दोस्तों के साथ नहाने के लिए पोखर पर गया था छात्र, डूबने से मौत
बिहार के जमुई में छात्र की डूबने से मौत (student dies due to drowning in jamui) हो गई है. रविवार को स्कूल में छुट्टी होने की वजह से छात्र अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए पोखर गया था, उसी दौरान वो गहरे पानी में डूब गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

5. 'नीतीश कुमार पर उम्र का असर', BJP के एजेंडे पर काम करने के CM के बयान पर भड़के PK
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीके को लेकर बयान दिया था कि वह बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं. इस पर पलटवार (Prashant Kishor Counter Attack on Nitish Kumar) करते हुए पीके ने कहा कि नीतीश कुमार पर उम्र का असर दिखने लगा है. वो कहते हैं कि मैं बीजेपी के लिए काम कर रहा हूं और खुद बोल रहे हैं कि जेडीयू को कांग्रेस में विलय के लिए मैंने कहा है. दोंनों बात कैसे हो सकती है. पढ़ें पूरी खबर..

6. भागलपुर के अभय यादव की दुबई में मौत, परिजनों ने शव लाने के लिए सरकार से लगाई गुहार
भागलपुर के पीरपैती मधुबन टोला निवासी अभय की दुबई में मौत हो गई. परिजनों ने मृतक के शव को अपने घर वापस लाने के लिए सरकार से गुहार लगाई है. पढ़ें पूरी खबर...

7. मुजफ्फरपुर में फल व्यवसायी ने की खुदकुशी, पैसे के लेनदेन के विवाद में लगाई फांसी
मुजफ्फरपुर में फल व्यवसायी ने फांसी लगा ली (Fruit trader hanged himself in Muzaffarpur) है. परिजनों के मुताबिक पैसे के लेनदेन को लेकर उसने आत्महत्या की है.

8. अरवल में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक अन्य घायल
अरवल जिले के कलेर थाना के बॉर्डर पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत (One Died In Road Accident In Arwal) हो गई. जबकि दूसरे को गंभीर अवस्था में अस्पताल भर्ती कराया गया है. पढ़िए पूरी खबर..

9. 'कंस के वंशजों का सफाया' वाले केजरीवाल के बयान पर भड़की BJP, कहा- यादव समाज से माफी मांगें दिल्ली CM
गुजरात में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह कंस के औलादों का समूल विनाश कर देंगे. यह बयान घोर नस्लवादी और यादव समाज के खिलाफ (Arvind Kejriwal statement against Yadav society) भड़काने वाला है. यह बात बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार बीजेपी प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने कही. उन्होंने केजरीवाल के इस बयान की निंदा की. पढ़ें पूरी खबर

10. जगदानंद सिंह पर JDU नेताओं की चुप्पी, बोले कुशवाहा- यह RJD का अंदरूनी मसला
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के शामिल नहीं होने पर जेडीयू नेताओं ने भी चुप्पी साध ली है. उपेंद्र कुशवाहा (Senior JDU leader Upendra Kushwaha) ने कहा कि यह आरजेडी का अंदरुनी मामला है, मुझे इसमें कोई रुचि नहीं है. पढ़े पूरी खबर..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.