ETV Bharat / state

भागलपुर के अभय यादव की दुबई में मौत, परिजनों ने शव लाने के लिए सरकार से लगाई गुहार

author img

By

Published : Oct 9, 2022, 12:46 PM IST

भागलपुर के पीरपैती मधुबन टोला निवासी अभय की दुबई में मौत हो गई. परिजनों ने मृतक के शव को अपने घर वापस लाने के लिए सरकार से गुहार लगाई है. पढ़ें पूरी खबर...

अभय की दुबई में मौत
अभय की दुबई में मौत

भागलपुर: दुबई में भारतीय युवक अभय कुमार यादव की मौत (Abhay Kumar Died In Dubai) हो गई है. पीरपैंती प्रखंड के ओलापुर पंचायत स्थित मधुबन टोला निवासी अभय कुमार यादव का मीराबाग फुजैरह यूनाइटेड अरब दुबई में शुक्रवार को हृदयाघात से मौत हो गई. जिसकी सूचना मृतक के दोस्तों ने परिजनों को फोन पर दी है. अभय की मौत से भागलपुर में उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें : अबू धाबी ने तीन भारतीयों के शवों को भेजने का दिया आदेश

भागलपुर के युवक की दुबई में मौत: दरअसल, भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड में ओलापुर पंचायत स्थित मधुबन टोला निवासी अभय कुमार यादव का मीराबाग फुजैरह यूनाइटेड दुबई में मौत हो गई. मृतक के दोस्तों को जब जानकारी मिली कि कंपनी वाले मृतक युवक के शव को वहीं दफना देना चाहते हैं. तब वे लोग किसी तरह चुपके से परिजनों को सूचना दी. बताया जाता है कि भागलपुर निवासी अभय यादव संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में ड्राइवर का काम करता था. अभय की ह्रदयगति रुकने से मृत्यु हो गई. जिसके बाद परिजनों को उसके मित्रों ने सूचना दी और फिर उन दोस्तों से संपर्क किया गया, तब उस समय के बाद से उनलोगों का मोबाइल भी बंद है.

सीएम और पीएम से लगाई शव को लाने की गुहार: इस मामले पर परिजनों ने बताया कि हम लोगों ने वहां की कंपनी के नंबर पर कई बार फोन किया लेकिन हम लोगों का कॉल रिसीव नहीं किया गया. अभय की मृत्यु की जानकारी मिलने के बाद परिवार वालों ने शव को लाने के लिए जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से ट्वीट के जरिए गुहार लगाई है.

'हम लोगों ने वहां की कंपनी के नंबर पर कई बार फोन किया. परंतु हम लोगों के कॉल को रिसीव नहीं किया गया. इस मामले में पीएम, सीएम, जिलाधिकारी, समेत कई लोगों से मृतक अभय के शव को घर पर लाने की मांग कर चुके हैं. लेकिन कोई भी इस पर जवाब नहीं मिला है'.- मृतक अभय के परिजन

पढ़ें: अंतिम दर्शन को तरसा परिवार, सर्कुलर में उलझा मंत्रालय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.