ETV Bharat / state

RCP पर बोले नीतीश कुमार, देखें अबतक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 12, 2022, 3:01 PM IST

आरसीपी सिंह पर CM Nitish Kumar ने एक बार फिर से जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, हमने क्या से क्या बना दिया और मेरे बारे में ही कहता है कि बुद्धि खत्म हो गई है. जिस आदमी को हमने इतना सम्मान दिया वो पार्टी को भूंजा पार्टी कहता है. हमारी पार्टी के लोगों को उनके अनाप शनाप बयान से बहुत तकलीफ हुई है. टॉप टेन में खबरें और भी हैं.

top ten news of bihar
top ten news of bihar

1. RCP पर बोले नीतीश कुमार, मैंने कितना सम्मान दिया और मुझे कह रहा है बुद्धि खत्म हो गई है
आरसीपी सिंह पर CM Nitish Kumar ने एक बार फिर से जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, हमने क्या से क्या बना दिया और मेरे बारे में ही कहता है कि बुद्धि खत्म हो गई है. जिस आदमी को हमने इतना सम्मान दिया वो पार्टी को भूंजा पार्टी कहता है. हमारी पार्टी के लोगों को उनके अनाप शनाप बयान से बहुत तकलीफ हुई है.

2. पिस्तौल और कारतूस के साथ चार लुटेरे गिरफ्तार, रुपये और मोबाइल भी जब्त
लखीसराय पुलिस ने गत 3 अगस्त को दिनदहाड़े हुई लूट मामले में चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक पिस्तौल और दो कारतूस के अलावा लूट के कुछ रुपये और अन्य सामान भी बरामद हुए हैं.

3. गया सेंट्रल जेल में मना भाई बहन का त्योहार, जेल में बंद भाइयों को बहनों ने राखी बांधी
Gaya Central jail के मेन गेट की छोटी सी खोली से हाथ डालकर भाइयों को बहनों ने कलाई पर राखी बांधकर तिलक भी लगाया. जेल प्रशासन ने यहां ज्यादा भीड़ होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था को काफी चाक-चौबंद बना कर रखा था. पढ़ें पूरी खबर.

4. गया फल्गु में लगा कूड़े का अंबार, हाईकोर्ट ने दिया जल्द वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने का निर्देश
Gaya Phalgu River में लगे गंदगी के अंबार से उस जगह की सुंदरता खराब हो रही है. जिले के सबसे प्राचीन मंदिर विष्णुपद मंदिर के पास फल्गू नदी में कूड़े से पानी स्थिर होकर खराब हो रही है. इस तरह की गंदगी से वहां पर आये पर्यटकों में काफी नाराजगी दिखने के कारण हाईकोर्ट ने सख्त रुप से साफ कराने का निर्देश दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

5. बदमाशों ने दानापुर जिम में घुसकर किया तोड़फोड़, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस, देखें VIDEO
बिहार के दानापुर में गोला रोड टी प्वाइंट स्थित द वेलनेस क्लब जीम में गुरूवार की सुबह बदमाशों ने जिम में घुसकर तोड़फोड़ (miscreants attack gym owner in Danapur) किया है.थाना में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

6. रक्षाबंधन को लेकर सर्राफा बाजार में रोनक, जानें आज सोना चांदी का रेट
पिछले कुछ दिनों से पटना में सोने चांदी की कीमत में उतार चढ़ाव बना हुआ है. ज्वेलर्स दुकानदारों के मुताबिक आज सोने चांदी के दाम में कुछ खास बढ़ोतरी नहीं हुई है. जानें आज पटना में सोना चांदी की कीमत क्या हैं.

7. एसटीईटी उतीर्ण अभ्यर्थी सड़क पर उतरे, शिक्षक नियोजन की रखी मांग
एसटीईटी उतीर्ण अभ्यर्थी Patna Raj Bhavan March को निकले, लेकिन पुलिस ने सभी को रोक दिया. इसके बाद अभ्यर्थी शिक्षक नियोजन की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन करने लगे. पढ़ें पूरी खबर.

8. कैमूर पुलिस ने खोए हुए 60 मोबाइल फोन बरामद कर मालिकों को लौटाया
मोबाइल फोन का गुम होना या चोरी होना कोई नई बात नहीं है. लोग मोबाइल खोने के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराकर छोड़ देते हैं और उम्मीद भी नहीं करते कि उनका मोबाइल फिर मिलेगा. कैमूर के एसपी राकेश कुमार Kaimur SP Rakesh Kumar ने एक अभियान चलाकर अब तक 125 से भी अधिक लोगों का मोबाइल बरामद करके लौटाया है.

9. दादी के काम क्रिया में शामिल होने गए 5 पोते नदी में डूबे, सभी के शव बरामद
बिहार के सिवान में दादी के क्रिया कर्म में शामिल होने नदी के किनारे नहा रहे परिजनों का पैर फिसल जाने से 5 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पैर फिसलने से ये हादसा हुआ. दो लोग डूब रहे थे. जिन्हें बचाने की हड़बड़ी में तीन और लोग नदी की धारा में फंसकर डूब गए. पढ़ें खबर

10. रक्षाबंधन के दिन ही पांच भाइयों की इकलौती बहन को सांप ने डसा, मौत से पसरा मातम
जमुई में पांच भाइयों की कलाई रक्षाबंधन के दिन सूनी रह गई. लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के चिनबेरिया गांव के निवासी इन भाइयों की एकमात्र बहन की सांप काटने से मौत हो गई. शीशा कुमारी नाम की उस बहन की उम्र महज 7 साल थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.