ETV Bharat / state

बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ तेजस्वी के नेतृत्व में मोर्चाबंदी, पढ़ें पूरी दस बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 7, 2022, 1:14 PM IST

बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ तेजस्वी के नेतृत्व में मोर्चाबंदी, जहानाबाद में उत्पाद विभाग की टीम का छापा, 47 लोग गिरफ्तार,RJD कार्यकर्ताओं का अनोखा प्रदर्शन, सब्जी की टोकरी में दूध के पैकेट और सिलेंडर, देखें पूरी पढ़ें...

TOP NEWS@ 1PM
TOP NEWS@ 1PM

1.महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च LIVE: बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ तेजस्वी के नेतृत्व में मोर्चाबंदी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader Of Opposition Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च पटना के सगुना मोड से बेली रोड होते हुए जिला मुख्यालय तक जाएगा. इसमें पटना जिला और महानगर के महागठबंधन के सभी विधायकों, नेताओं, कार्यकर्ताओं और आमलोगों की भागीदारी दिख रही है.

2.जहानाबाद में उत्पाद विभाग की टीम का छापा, 47 लोग गिरफ्तार
जहानाबाद उत्पाद विभाग (Jehanabad Excise Department) ने बड़ी कार्रवाई की है. शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें 41 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर...

3.VIDEO: RJD कार्यकर्ताओं का अनोखा प्रदर्शन, सब्जी की टोकरी में दूध के पैकेट और सिलेंडर
महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ पटना में महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च चल रहा है. इनकम टैक्स गोलंबर पर आरजेडी कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन करते नजर आए. सब्जी की टोकरी में विभिन्न सब्जी के साथ-साथ दूध और गैस सिलेंडर लेकर सड़क पर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान पूर्व विधायक विजय प्रकाश भी सड़क पर बैठे हुए है

4.कुछ कैदियों को विशेष छूट के तहत मिलेगी जेल से रिहाई, बिहार सरकार का अहम फैसला
बिहार सरकार ने देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ (75th anniversary of independence) के उपलक्ष्य पर कुछ चुनिंदा श्रेणी के आधी सजा काट चुके कैदियों को रिहा करने का फैसला लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

5.आज PM मोदी करेंगे नीति आयोग की बैठक, नीतीश कुमार ने बनाई दूरी
पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में आज नीति आयोग की बैठक होने वाली है. इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे. इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

6.महागठबंधन के प्रतिरोध मार्च पर नीरज कुमार का तंज, कहा- एकजुटता के साथ-साथ अपना कार्यक्रम भी बताते
महागठबंधन के प्रतिरोध मार्च पर जेडीय प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU Spokesperson Neeraj Kumar) ने तंज कसते हुए कहा कि लंबे अरसे बाद महागठबंधन कोई प्रदर्शन कर रहा है. एकजुटता दिखाने का उनको अच्छा मौका मिला है लेकिन इसके साथ ही तेजस्वी यादव को अपना कोई कार्यक्रम भी बताना चाहिए था कि वह कैसे बेहतर कर सकते हैं.

7.महागठबंधन के प्रतिरोध मार्च पर नीरज कुमार का तंज, कहा- एकजुटता के साथ-साथ अपना कार्यक्रम भी बताते
महागठबंधन के प्रतिरोध मार्च पर जेडीय प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU Spokesperson Neeraj Kumar) ने तंज कसते हुए कहा कि लंबे अरसे बाद महागठबंधन कोई प्रदर्शन कर रहा है. एकजुटता दिखाने का उनको अच्छा मौका मिला है लेकिन इसके साथ ही तेजस्वी यादव को अपना कोई कार्यक्रम भी बताना चाहिए था कि वह कैसे बेहतर कर सकते हैं.

8.रहें सावधान..! बिहार के इन जिलों में वज्रपात और बारिश का येलो अलर्ट जारी
बिहार मौसम केंद्र पटना (Bihar Weather Update) ने बिहार के 12 से ज्यादा जिलों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert In Bihar) जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इन जिलों में गरज के साथ भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. पढ़ें पूरी खबर.

9.बक्सर में दुकान बंद कर घर लौट रहा था युवक, बदमाशों ने मारी गोली.. इलाज के दौरान मौत
बक्सर में अपराधियों ने एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी (Crime in Buxar). युवक अपनी दुकान से घर लौट रहा था. इसी दौरान बीच रास्ते में उसे गोलियों से भून दिया गया. वहीं एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जांच के लिए पुलिस की टीम गठित कर दी गई है, दोषी जल्द पकड़े जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

10.जमुई पेट्रोल पंप लूटकांड का खुलासा, 6 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
जमुई में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime In Jamui) हैं. ताजा घटना में शारदा पेट्रोल पंप से अज्ञात अपराधियों के द्वारा पचास हजार रुपए लूट लिए गए. जिसके बाद पुलिस ने घटना में तुरंत कार्रवाई करते हुए छापा मारकर सभी बदमाशों को गरिफ्तार कर लिया और लूट के सभी रकम भी पुलिस ने बरामद कर ली है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.