ETV Bharat / state

गोपालगंज में कार से 3 क्विंटल चांदी के आभूषण जब्त, देखें अबतक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jul 19, 2022, 3:05 PM IST

गोपालगंज में जिला पुलिस ने एक कार से करीब तीन क्विंटल चांदी बरामद (Three quintol silver recovered in gopalaganj) की है. वहीं पुलिस ने कार से दो लोगों को हिरासत में लिया है. उन तस्करों ने बताया कि चांदी को यूपी के आगरा से बिहार के मुजफ्परपुर और गोपालगंज लेकर जाया जा रहा था. टॉप टेन में खबरें और भी हैं.

top ten news of bihar
top ten news of bihar

1. महंगाई में आटा गीला: GST की नई दरों से पटनावासी परेशान, बोले- 'कैसे जिएगा आम आदमी'
पैकेटबंद और लेबल वाले वस्तुओं की कीमतें (New GST Rate) बढ़ गईं हैं. इन्हें जीएसटी के दायरे में लाया गया है. इनमें दही, लस्सी, आटा, दाल और अनाज शामिल हैं. 25 किलो से कम वाले पैकेट पर जीएसटी लागू किया गया है. इसपर पटना के उपभोक्ताओं ने कहा कि महंगाई से परेशान थे अब तो सरकार ने कमर ही तोड़ दी.

2. दिल्ली से की 30 लाख के मोबाइल की चोरी, नेपाल जा रहे थे बेचने.. तभी 4 चोर बिहार में धराए
दिल्ली के कल्याणपुरी के एक मोबाइल शो रूम से लाखों रुपये मूल्य के मोबाइल की चोरी कर चार चोर उसे बेचने नेपाल जा रहे थे. तभी बिहार के बेतिया (Bettiah Crime News ) में ट्रेन में चेकिंग के दौरान सभी को धर दबोचा गया.

3. गोपालगंज में कार से 3 क्विंटल चांदी के आभूषण जब्त, दो लोग गिरफ्तार
गोपालगंज में जिला पुलिस ने एक कार से करीब तीन क्विंटल चांदी बरामद (Three quintol silver recovered in gopalaganj) की है. वहीं पुलिस ने कार से दो लोगों को हिरासत में लिया है. उन तस्करों ने बताया कि चांदी को यूपी के आगरा से बिहार के मुजफ्परपुर और गोपालगंज लेकर जाया जा रहा था. पढ़ें पूरी खबर...

4. DDC आशुतोष ने लिया मुजफ्फरपुर नगर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार
मुजफ्फरपुर के नगर आयुक्त (Municipal Commissioner in Muzaffarpur) विवेक रंजन मैत्रेय का तबादला हथकरघा उद्योग के निदेशक पद पर हो जाने के बाद डीडीसी आशुतोष द्विवेदी ने नगर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार (DDC Ashutosh took additional charge)लिया है. उन्होंने पद ग्रहण करने के बाद कहा है कि उनकी हर संभव कोशिश रहेगी कि नगर आयुक्त की जिम्मेदारी का भी बखूबी निर्वहन कर सकें.

5. Phulwarisharif Terror Module: संदिग्‍ध अतहर परवेज के मोबाइल में मिला नूपुर शर्मा का फोन नंबर और एड्रेस
पटना के फुलवारीशरीफ में पीएफआई द्वारा मिशन इस्लामिक स्टेट (Mission Islamic State) की साजिश के खुलासे के बाद एनआईए, आईबी और पटना पुलिस लगातार तफ्तीश में जुटी है. रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच सही दिशा में जा रही है. देश विरोधी गतिविधियों को लेकर आगे कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

6. जमुई में महिला और उसके तीन बच्‍चे की मौत, कुएं में मिला चारों का शव
जमुई में कुएं से महिला और उसके 3 बच्चों की लाशें बरामद (Dead bodies of woman and her three children recovered) की गई है. आसपास के लोगों के मुताबिक महिला का अपने ससुराल वालों से संबंध अच्छा नहीं था. ऐसे में मुमकिन है कि उसने अपने बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी हो.

7. पिछले दो हफ्ते में सांप ने 3 बार किशोर को काटा, सांप के पीछा करने के डर से छोड़ा घर
कहा जाता है कि अपना बदला लेने के लिए नाग-नागिन किसी का पीछा करते हैं और उसे काटते हैं लेकिन औरंगाबाद से एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक किशोर को पिछले दो हफ्ते में सांप ने 3 बार काटा (Teenager bitten by snake thrice) है. किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा कि आखिर बार-बार सांप किशोर को क्यों डंस रहा है.

8. मुंगेर में लूट का विरोध करने पर पेट्रोल छिड़क युवक को जिंदा जलाया, मौत
बिहार के मुंगेर में एक युवक को जिंदा जलाकर मार डालने की वारदात (Youth Murder during loot in Munger) हुई है. घटना का कारण लूटपाट का विरोध बताया जा रहा है. मृतक की पहचान उसके पास मिले कागजात से हुई. पढ़ें पूरी खबर

9. पहले मौसेरी बहन से प्रेम विवाह, फिर दूसरी शादी.. अब छुटकारे के लिए पहली बीवी को बंधक बनाकर पीटा
पति की बेवफायी के बाद पिंकी अस्पताल के बेड पर पहुंच गयी है. 10 साल के प्यार और शादी को भूल पति ने ढाई साल पहले दूसरी शादी रचा ली. तलाक देने से इनकार करने पर पिंकी को ससुराल वालों ने बंधक बनाकर रखा और उस पर जुल्म किए. मामला बिहार के पूर्णिया (Purnea Love Story) का है.

10. बगहा में हलुआ खाने से 16 बच्चे बीमार, पेट दर्द और उल्टी के बाद अस्पताल में भर्ती
बगहा के खेखरिया टोला गांव में कई बच्चे (children sick from food poisoning in bagaha) अचानक बीमार पड़ गए. सभी को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.