ETV Bharat / state

नालंदा में सेक्स रैकेट का खुलासा, एक क्लिक में देखें बिहार की दस बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 4, 2022, 9:27 PM IST

तेज प्रताप यादव ने पटना के इस्कॉन टेंपल (Patna ISKCON temple) के चार सदस्यों के ऊपर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस्कॉन के 4 लोगों ने मिलकर 8 साल के बच्चे का शोषण किया है. सेकंड लालू फेसबुक पेज पर तेज प्रताप ने काफी संगीन आरोप लगाया और कहा कि अभी तक सभी चारों आरोपी बने हुए हैं. उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

नालंदा में सेक्स रैकेट का खुलासा
नालंदा में सेक्स रैकेट का खुलासा

1. तेज प्रताप का पटना इस्कॉन पर बड़ा खुलासा- 'चार लोगों ने किया बच्चे का शोषण, एक पर दर्ज है रेप केस'
तेज प्रताप यादव ने पटना के इस्कॉन टेंपल (Patna ISKCON temple) के चार सदस्यों के ऊपर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस्कॉन के 4 लोगों ने मिलकर 8 साल के बच्चे का शोषण किया है. सेकंड लालू फेसबुक पेज पर तेज प्रताप ने काफी संगीन आरोप लगाया और कहा कि अभी तक सभी चारों आरोपी बने हुए हैं. उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

2. 24 जून से शुरू होगा बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र, 5 दिन चलेगी कार्यवाही
बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र 24 जून से 30 जून तक चलेगा. इस बार सदन की कार्यवाही में घमासान के आसार बन रहे हैं. विपक्ष सरकार को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है. पढ़ें पूरी खबर-

3.जातीय जनगणना पर सुशील मोदी की नसीहत- 'दबाव में आकर जल्दबाजी ना करें, टेबलेट से रियल टाइम गणना कराएं'
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बिहार में जातीय जनगणना को लेकर राज्य सरकार को नसीहत (Sushil Modi advice to government on caste census) दी है. उन्होंने सरकार से राजनीतिक दलों के दबाव में आकर हड़बड़ी नहीं करने की बात कहते हुए टेबलेट से रियल टाइम गणना कराने का सुझाव दिया है.

4. केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया का बड़ा ऐलान- CIPETC और नाइपर के छात्रों को औद्योगिक क्षेत्र में 1 साल का इंटर्नशिप
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Minister Mansukh Mandaviya) ने नाइपर के छात्रों को औद्योगिक क्षेत्र में 1 साल का इंटर्नशिप देने की घोषणा की है. इससे प्रैक्टिकल कर छात्र काम करने के लिए को तैयार हो जाएंगे. छात्रों को केंद्रीय मंत्री ने उद्योग जगत में क्रांति लाने के लिए कई टिप्स भी दिये. पढ़ें पूरी खबर.

5.सेक्स रैकेट का खुलासा: डांस करवाने के लिए लड़कियों को कोलकाता से लाता था.. नालंदा में करवाता था 'धंधा'
नालंदा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. 3 लड़कियों को धंधेबाजों के चंगुल से छुड़ाया है. इसके साथ ही 5 धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

6.. पूरी फिल्मी है इस रॉन्ग नंबर वाले प्यार से शादी तक की कहानी.. एक बार पढ़िए तो सही
प्यार, मोहब्बत और इश्क ये तीनों शब्द सुनने में तो बहुत अच्छे लगते हैं, कहते हैं कि हर इंसान को दूसरों के लिए दिल में स्नेह और प्रेम रखना चाहिए. पटना के नौबतपुर में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आयी है. रॉन्ग नंबर पर प्यार हुआ.. शादी करने के लिए पटना की प्रेमिका को घर से भगाया.. जीआरपीएफ ने ट्रेन में दोनों को पकड़ा.. अब परिवार के सामने दोनों की शादी हुई.

7. पूर्व जन्म का ये कैसा रिश्ता! जब तक महिला मर नहीं गई वहीं पर फन काढ़कर फुंफकारता रहा नाग
जमुई में सांप के डसने से एक महिला की मौत (woman dies in jamui) हो गयी. अंधविश्वास के चक्कर में लोगों में लोगों ने उस महिला का इलाज नहीं कराया बल्कि उसे ले जाकर गांव के एक मंदिर में रख दिया. एक और आश्चर्यजनक बात हुई. महिला को डसने के बाद वह विषधर घंटों फन उठाये वहीं पर डटा रहा. टस से मस नहीं हुआ.

8. प्यार में मिला धोखा तो प्रेमिका ने प्रेमी सिपाही को उतारा मौत के घाट, भाई के साथ मिलकर काटा गला
सिवान की लड़की को (Crime in Siwan) फेसबुक के जरिए कानपुर के रहने वाले युवक से प्यार हुआ. बातचीत के बाद, मिलने- जुलने का सिलसिला हुआ. प्रेमी सिपाही ने प्रेमिका से शादी का वादा किया लेकिन वादा तोड़कर शादी कर ली. जिससे खफा हो कर प्रेमिका ने युवक की गला रेत कर हत्या कर दी. पढ़ें पूरी खबर...

9. तेजस्वी के संपूर्ण क्रांति पर BJP- 'भ्रष्टाचार का विरोध करने वाले JP के साथ घोटालेबाजों की फोटो गलत'
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP state president Sanjay Jaiswal) ने भ्रष्टाचार को लेकर आरजेडी पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण की फोटो के साथ आरजेडी के नेता का फोटो भी लगाया गया है जो भ्रष्टाचार के आरोप में कई बार जेल जा चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर.

10. VIDEO: ये हैं बिहार की नवाबी टीचर! क्लास रूम में आराम फरमाती हैं मैडम, छात्राओं से झलवाती हैं पंखे
बेतिया में शिक्षिका का स्कूल में सोने का वीडियो (Video of Teacher Sleeping in School in Bettiah) सामने आया है. कटहरवा टोला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय की घटना बताई जा रही है. सोने वाली शिक्षिका का नाम बबिता कुमारी है, जो छात्रा पंखा झल रही है उसका नाम भी बबिता कुमारी है. वीडियो खूब वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर....

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.