ETV Bharat / state

लुधियाना में बिहार के एक ही परिवार के 7 लोग जिंदा जले, देखें अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Apr 20, 2022, 11:11 AM IST

Updated : Apr 20, 2022, 12:15 PM IST

टॉप टेन न्यूज बिहार
top ten news of bihar

लुधियाना में एक झोपड़ी में बुधवार तड़के लगी आग (Fire in Slum in Ludhiana) में एक ही परिवार के सात सदस्य जिंदा जल गए (7 people burnt alive in Ludhiana). हादसे में एक दम्पति और उनके पांच बच्चों की मौत हो गई. मृतक परिवार बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला था. टॉप टेन में खबरें और भी हैं..

1. लुधियाना में एक ही परिवार के 7 लोग जिंदा जले, सभी समस्तीपुर के थे
लुधियाना में एक झोपड़ी में बुधवार तड़के लगी आग (Fire in Slum in Ludhiana) में एक ही परिवार के सात सदस्य जिंदा जल गए (7 people burnt alive in Ludhiana). हादसे में एक दम्पति और उनके पांच बच्चों की मौत हो गई. मृतक परिवार बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला था. पढ़ें पूरी खबर..

2. बिहार में बाढ़ के मुद्दे को लेकर विदेश मंत्री से मिले विवेक ठाकुर, नेपाल से बात कर समस्या का हल निकालने की अपील
विवेक ठाकुर ने कहा कि देश में बिहार उन राज्यों में आता है जो बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं. उत्तर बिहार की लगभग 5 करोड़ आबादी हर साल बाढ़ से परेशान रहती है. भारत-नेपाल के बीच कुछ मुद्दों पर दशकों से समझौता नहीं होने के कारण इस समस्या का हल नहीं हो पा रहा है.

3. धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को राष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त उम्मीदवार खड़ा करना चाहिए: डी. राजा
सीपीआई के महासचिव डी राजा ने कहा है कि आगामी राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा से मुकाबला करने के लिए देश के सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एक संयुक्त उम्मीदवार उतारने पर आम सहमति बनानी चाहिए (CPI General Secretary D Raja Statement on Presidential Election). पढ़ें पूरी खबर..

4. सिवान में रईस खान पर हमला मामले में बड़ा खुलासा, जानिए क्यों और कहां हुई थी प्लानिंग
सिवान में एमएलसी चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान पर AK-47 से हमला (Attack on Rais Khan in Siwan)मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. महुवल के तबरेज आलम ने पूछताछ में कई खुलासे किये हैं. पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब भी इस मामले में नामजद हैं. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महुवल बड़रम के बीच AK47 से यह हमला हुआ था.

5. बिहार में आग उगल रहा है सूरज.. सर्वाधित तापमान में टॉप पर बक्सर, DM से सुनिए बचाव की क्या है तैयारी
अप्रैल के महीने में बिहार में गर्मी ने जीना मुहाल कर दिया है. सूरज आग उगल रहा है, लू चल रही है. बक्सर का तापमान फिलहाल बिहार में टॉप पर है. इस परिस्थिति में ईटीवी भारत ने बक्सर के डीएम अमन समीर (Buxar DM Aman Sameer) से इससे बचाव की तैयारियों को लेकर विस्तृत बातचीत की. पढ़ें ये विशेष रिपोर्ट..

6. बिहार BJP में अगड़े-पिछड़े की लड़ाई, राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव से होगा डैमेज कंट्रोल!
बिहार विधान परिषद चुनाव के बाद बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochahan assembly by-election) के परिणाम ने बीजेपी के सामने नयी समस्या खड़ी कर दी है. बीजेपी में अगड़ी औप पिछड़ी जातियों की लड़ाई शुरू हो गयी है. अगड़ी जाति के नेताओं की नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है. अब बीजेपी डैमेट कंट्रोल की कवायद में जुटी है. विस्तृत जानने के लिए पढ़ें ये विशेष रिपोर्ट..

7. 'झा सर की क्लास में घर से भागकर पढ़ने आते हैं बच्चे'.. इसलिए अव्वल रहते हैं बिहारी...!
बिहार के छात्र थोड़ा अलग हैं, सीमित संसाधन में भी ये रास्ता खोज निकालते हैं. ये शायद देश का इकलौता ऐसा राज्य है जहां स्टेशन पर भी छात्र एक साथ बैठकर ग्रुप स्टडी करते हैं. बिहार से एक और तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में सैंकड़ों घाट नदी किनारे बनी घाट की सीढ़ियों पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

8. बहन से बात नहीं करवाना साली को पड़ा महंगा.. सनकी जीजा ने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार
पटना के पालीगंज में जीजा ने बहन से बात नहीं करवाना साली को महंगा पड़ गया. सनकी जीजा ने साली पर चाकू से कई वार किए (Jija did deadly attack on sister in law). हमले में घायल साली को गंभीर अवस्था में पटना रेफर किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

9. Bihar Vegetable Price Today: बिहार में सब्जी, राशन और फलों के दाम, यहां देखें ताजा रेट
पटना की मंडियों में सब्जी, फल और राशन के भाव क्या हैं. देखिए इस लिस्ट में...

10. शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार 3 युवकों को बेकाबू ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत
बिहार में सड़क हादसे (Road Accident In Bihar) इन दिनों लगातार हो रहे हैं. रोहतास में एक बड़े सड़क हादसा में तीन युवकों की मौत हो गई. घटना तिलौथु थाना क्षेत्र की है. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Apr 20, 2022, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.