ETV Bharat / state

TOP 10 @5 PM: पटना हाईकोर्ट ने DGP को दिया आदेश, जानें बिहार की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Apr 6, 2022, 5:06 PM IST

पटना हाईकोर्ट ने गांधी मैदान थाना मामले (Patna high Court Order On Gandhi Maidan Thana case) में अदालती आदेश का पालन नहीं होने पर बिहार के डीजीपी पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. हाईकोर्ट ने मामले में 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

top ten news of bihar
बिहार की बड़ी खबरें

पटना हाईकोर्ट ने DGP को दिया आदेश, गांधी मैदान थाना से 24 घंटे के भीतर हटाएं सभी अवरोध
पटना हाईकोर्ट ने गांधी मैदान थाना मामले (Patna high Court Order On Gandhi Maidan Thana case) में अदालती आदेश का पालन नहीं होने पर बिहार के डीजीपी पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. हाईकोर्ट ने मामले में 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

डिजिटल इंडिया में 'नो नेटवर्क'! इस गांव में फोन से बात करने के लिए पेड़ों और पहाड़ों पर चढ़ते हैं लोग
एक तरफ भारत को डिजिटल बनाने की कवायद जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे गांव हैं, जहां आज भी लोगों को 4G का लाभ उठाना तो दूर, बात करने के लिए नेटवर्क तक नहीं मिलता है. गया के गांवों में मोबाइल नेटवर्क नहीं (Villages of gaya far away from mobile Network) होने की वजह से यहां के लोग बदलते समय में पीछे रह गए. पढ़ें रिपोर्ट..

भागर जलाशय में हैं दुर्लभ प्रजाति के शैवाल, इस वजह से मछुआरों के लिए साबित हो रहा वरदान
गोपालगंज के बरौली प्रखंड में स्थित भागर जलाशय में दुर्लभ प्रजाति के शैवाल (Algae in Gopalganj) पाये जाते हैं. ये शैवाल जलीय जीवों की ग्रोथ में काफी सहायक होते हैं. यही शैवाल आज स्थानीय लोगों की जीविका का साधन बना है. इसे दूसरे जिले के मत्स्य पालक और व्यापारी मछलियों के चारे और दवा के लिये ले जाते हैं.

BJP का स्थापना दिवस: महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रही है जनता, बताएं कि आम लोगों के लिए क्या किया- RJD
बीजेपी अपना 42वां स्थापना दिवस (BJP Foundation Day) मना रही है. इस मौके पर पार्टी ने अपने किए गए कई विकास कार्यों को जनता के सामना रखा. वहीं, बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने पूछा है कि जश्न का क्या मतलब है, जब उनके राज्य में जनता परेशान है. पढ़ें पूरी खबर..

बांका में अनियंत्रित पिकअप ने 8 वर्षीय बच्ची को कुचला, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
बांका में सड़क हादसा (Road Accident in Banka) हुआ है. एक पिकअप वैन ने आठ वर्षीय बच्ची को कुचल दिया. जिसमें उसकी मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर बवाल मचाया. पढ़ें पूरी खबर..

बेऊर जेल में बंद अनंत सिंह के पास से मोबाइल बरामद, वार्डन सस्पेंड.. जेल अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस
विधायक अनंत सिंह के दो के बदले नौ सेवादार रखने का भी खुलासा हुआ है. इस मामले में वार्डन को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं जेल अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

मोतिहारी में निजी कंपनी के गार्ड ने सहकर्मी को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
मोतिहारी में गोलीबारी (Firing In Motihari) की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार में एक निजी कंपनी के गार्ड ने अपने साथी को गोली मार दी. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में डीजल ऑटो की परमिट मार्च 2023 तक बढ़ाने की मांग, चालकों ने किया दो दिवसीय हड़ताल
पटना में डीजल ऑटो बंद कर दिया गया है. परिवहन विभाग ने डीजल ऑटो के बदले CNG ऑटो चलाने का आदेश (CNG Auto In Patna) दिया है. इसके विरोध में ऑटो चालक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

गर्मी में बढ़ जाते हैं चक्कर आने के मामले, जानिए क्यों होता है ऐसा.. और क्या हैं इससे बचने के उपाय
सूबे में गर्मी का सितम जारी (Heat Wave continues in Bihar) है. अप्रैल महीने में ही मई जैसी गर्मी पड़ रही है. लोगों के शरीर से पसीना खूब निकल रहा है. ऐसे में डॉक्टरों का कहना है कि धूप में बाहर निकलने से परहेज करें. ज्यादा जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकलें. थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पीते रहें. सीजनल फलों का सेवन करें और डॉक्टरों ने गर्मी से बचने के लिए (Health Care in Summer Season) क्या-क्या उपाय बताए हैं. जाननें के लिए पढ़ें पूरी खबर..

CM नीतीश पर हमला मामला: SSP ने पुलिस मुख्यालय को सौंपी जांच रिपोर्ट, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरेगी गाज
सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमले की घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. इस घटना के बाद ही उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया गया था. गृह विभाग के सचिव के. सेंथिल कुमार और विशेष शाखा के आईजी बच्चू सिंह मीणा ने घटनास्थल का दौरा कर सभी पहलुओं की जांच की थी. अब यह रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेज दी गयी है. पढ़ें पूरी खबर.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.