ETV Bharat / state

TOP 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 16, 2021, 7:06 PM IST

TOP 10 @7 PM
TOP 10 @7 PM

बिहार के कटिहार में दो बच्चों के खाते में अचानक 960 करोड़ से अधिक रुपये आ गए. इसके बाद यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. बच्चे पोशाक की राशि चेक करवाने के लिए स्थानीय सीएसपी में पहुंचे थे, जहां उन्हें इस बात की जानकारी मिली. टॉप टेन न्यूज में खबरें और भी हैं...

OMG: बिहार के दो बच्चों के अकाउंट में आ गए 960 करोड़, सब दौड़े अपना खाता चेक करने
बिहार के कटिहार में दो बच्चों के खाते में अचानक 960 करोड़ से अधिक रुपये आ गए. इसके बाद यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. बच्चे पोशाक की राशि चेक करवाने के लिए स्थानीय सीएसपी में पहुंचे थे, जहां उन्हें इस बात की जानकारी मिली. पढ़ें इसके आगे क्या हुआ....

'पीले पंजे' की कार्रवाई पर बोले डिप्टी CM- 'दुकानदारों का होगा पुनर्वास', रूडी ने जताई चिंता
बिहार के छपरा में प्रशासन द्वारा लगातार खनुआ नाला में बनी दुकानों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. इसी के तहत नगर निगम मार्केट में बनी 65 दुकानों को तोड़ा गया. बिहार के उपमुख्यमंत्री ने दुकानदारों के पुनर्वास का आश्वासन दिया है तो वहीं सांसद राजीव प्रताप रूडी ने इसे चिंता का विषय बताया.

PM मोदी के जन्मदिन को 'सेवा संकल्प दिवस' के रूप में मनाएगी LJP, पारस के आवास पर सेलिब्रेशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को 70 वर्ष के हो जाएंगे. उनके 71वें जन्मदिन को लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) भी धूमधाम से मनाएगी. केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Union Minister Pashupati Kumar Paras) के आवास पर केक काटा जाएगा.

बेकाबू टैंकर ने बाइक सवार को कुचला, उग्र लोगों ने NH-30 जाम कर किया हंगामा
पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के एनएच-30 के पास एक अनियंत्रित टैंकर ने बाइक सवार को कुचल दिया. इस घटना में एक की मौत हो गई. जबकि दूसरा घायल हो गया है. इस घटना के बाद लोगों ने सड़क जामकर हंगामा किया.

बागमती नदी पर तटबंध बनाने का विरोध, संघर्ष मोर्चा ने कहा- 'कई गांवों को होगा नुकसान'
बागमती संघर्ष मोर्चा के सदस्यों का कहना है कि ठेकेदार लाॅबी के दबाव में सरकार तटबंध निर्माण कार्य कराना चाहती है. जो जनभावना के विरूद्ध है. बागमती नदी तटबंध से संबंधित रिव्यू कमिटी की रिपोर्ट आने से पहले काम कराने की जल्दबाजी सरकार को क्यों है.

जातीय जनगणना पर कुशवाहा का बड़ा बयान- आंकड़े आ गए तो कईयों को छोड़ना भी पड़ सकता है आरक्षण
जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने सुपौल में अपनी बिहार यात्रा के दौरान कहा कि जातिगत जनगणना के बाद ताजा आंकड़ों के हिसाब से अनुपात से ज्यादा आरक्षण लेने वाली जातियों को आरक्षण छोड़ना भी पड़ सकता है.

सारण: बालू माफिया ने मोटरयान निरीक्षक को दी जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज
बिहार के सारण जिले के परिवहन विभाग (Transport Department) के मोटरयान निरीक्षक संतोष कुमार (Motor Vehicle Inspector Santosh Kumar) को अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी है. मोटर यान निरीक्षक ने इस संबंध में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अपने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

दानापुर थाने के पास दिनदहाड़े घर से लाखों की चोरी
दानापुर थाने के पास बेखौफ चोरों ने एक घर में दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात और पचास हजार रुपये लेकर फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

मंदिर आयी नाबालिग से पुजारी बोला- आशीर्वाद ले लो, और फिर...
बिहार के मुंगेर में एक पुजारी पर छेड़खानी का आरोप लगा है. नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है.

महीने के अंत तक साढ़े 5 करोड़ से ज्यादा लोग होंगे वैक्सीनेट: मंगल पांडे
बिहार में पीएम मोदी (PM Modi) के जन्मदिन के मौके पर विशेष टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign) के तहत 30 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस महीने के अंत तक साढ़े पांच करोड़ लोगों के टीकाकरण के आंकड़े को पार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.