ETV Bharat / state

Top 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Mar 15, 2021, 9:15 PM IST

Top 10 @9 PM
Top 10 @9 PM

बिहार विधानसभा की कार्यवाही के दौरान तेजस्वी यादव के बयान पर सदन में हंगामा हो गया. सत्ता दल के नेताओं ने कहा कि उनकी शर्त पर नहीं चलने देंगे सदन.

तेजस्वी के बयान से सदन में हंगामा, सत्ता पक्ष ने कहा- ऐसी शर्त पर नहीं चलने देंगे सदन
बिहार विधानसभा की कार्यवाही के दौरान तेजस्वी यादव के बयान पर सदन में हंगामा हो गया. सत्ता दल के नेताओं ने कहा कि उनकी शर्त पर नहीं चलने देंगे सदन.

चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए तेजस्वी, अति पिछड़ों का किया अपमान: प्रमोद कुमार
तेजस्वी यादव के बयान से सदन में हंगामा खड़ा हो गया. सत्ता पक्ष की ओर से भी प्रतिवाद किया गया. पहले उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और फिर नंदकिशोर यादव ने तेजस्वी के बयान की तीखी भर्त्सना की. मंत्री प्रमोद कुमार ने भी कहा कि नेता प्रतिपक्ष को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.

तेजस्वी का मंत्रियों के साथ व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण, मांगे माफी: निखिल आनंद
बिहार विधानसभा में पिछले कई दिनों से कुछ मुद्दों पर बहस छिड़ी हुई है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मंत्रियों को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि तेजस्वी यादव मंत्रियों के साथ दुर्भाग्यपूर्ण व्यवहार कर रहे हैं. उनको मंत्रियों से माफी मांगनी चाहिए.

माननीय की भाषा से सदन की गरिमा हो रही तार-तार, बाहर एक-दूसरे को दे रहे नसीहत
सदन के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हों या नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव या फिर और कोई माननीय, सभी शब्दों की बाण की बौछार करने में लगे हुए हैं. तेजस्वी यादव जिस तरह से सरकार पर टिप्पणी कर रहे हैं. वह माननीय को पसंद नहीं आ रहा है. ऐसे में नेता एक-दूसरे को नसीहत देने में लगे हुए हैं.

रामसूरत राय मामले में नरम पड़े विपक्ष के तेवर! सत्ता पक्ष ने कहा- अधूरा ज्ञान रखते हैं तेजस्वी
बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री को लेकर बिहार का सियासी पारा चढ़ गया था. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंत्री के इस्तीफे को लेकर हंगामा कर रहे थे. मंत्री द्वारा कागजात पेश किए जाने के बाद से विपक्ष के तेवर नरम पड़ गए और सत्ता पक्ष को विपक्ष के ऊपर हमला बोलने का मौका मिल गया.

स्ट्रेचर से पेशी में आए बाहुबली विधायक अनंत सिंह, एके-47 मामले थी सुनवाई
बाहुबली विधायक अनंत सिंह को हैंड ग्रेनेड और एके-47 बरामदगी मामले में पटना सिविल कोर्ट के विशेष कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया. खराब तबीयत के चलते उन्हें स्ट्रेचर के जरिए मामले की चल रही सुनवाई के लिए कोर्ट में उपस्थित किया गया.

बिहार में क्राइम अनकंट्रोल, पुलिस को मुंह चिढ़ा रही लगातार बढ़ रही लूटपाट की वारदातें
पटना समेत पूरे बिहार में इन दिनों लूटपाट की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. अन्य जिलों में अपराधी राहगीरों को अपना शिकार बना रहे हैं. विभिन्न थानों में पिछले एक महीने के अंदर लगभग 30 लाख रुपए के सोने की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. सभी मामलों में अपराधी पुलिस की गिरफ्त से अब तक दूर है.

कोरोना महामारी के बीच सुचारू रूप से चल रहे स्कूल, कैचअप कोर्स से होगी नुकसान की भरपाई
कोरोनाकाल में एहतियात के तौर पर प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था. 8 फरवरी से प्राथमिक विद्यालय भी खोल दिए गए हैं. कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं सुचारू रूप से शुरू हो गईं. ऐसे में स्कूल में छात्रों की उपस्थिति कैसी है, साथ ही लम्बे समय तक स्कूल बंद रहने से बच्चों की पढ़ाई के नुकसान की भरपाई किस तरह से की जा रही है. ईटीवी भारत ने इसकी पड़ताल की. देखिए ये रिपोर्ट.

सदन में उठा पटना यूनिवर्सिटी में शिक्षकों की कमी और नैक ग्रेडिंग का मुद्दा
ध्यानाकर्षण के दौरान राजद के रामचंद्र पूर्वे ने पटना यूनिवर्सिटी की बदहाली पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने पूछा कि नैक ग्रेडिंग में लगातार पटना विश्वविद्यालय और इसके कॉलेजों की स्थिति खराब होती दिख रही है. सरकार को इस बारे में जवाब देना चाहिए कि आखिर सरकार पटना यूनिवर्सिटी की पुरानी पहचान बहाल करने के लिए क्या कर रही है.

RLSP का जेडीयू में विलय कुशवाहा समाज से गद्दारी: नागमणि
पूर्व मंत्री नागमणि का आरोप नीतीश की पार्टी में जाकर उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के कुशवाहा समाज के साथ गद्दारी किया है. पूरे बिहार में कुशवाहा समाज के लोगों को एकजुट कर पटना के गांधी मैदान में विशाल रैली कर पार्टी बनाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.