ETV Bharat / state

TOP 10 @ 11AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Feb 4, 2021, 11:20 AM IST

इंडिगो एयरलाइन्स के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड का बिहार पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस की माने तो रोडरेज के कारण रूपेश की हत्या हुई थी. लेकिन पुलिस के इस दावे पर मृतक की पत्नी नीतू सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा है कि उनके पति और हत्यारे के बीच कभी कोई विवाद हुआ ही नहीं.

patna
patna

बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरेंः

रूपेश सिंह हत्याकांड: पत्नी नीतू सिंह ने रोडरेज थ्योरी पर उठाए सवाल

पुलिस का दावा है कि वारदात को रोड रेज के चलते अंजाम दिया गया था. मगर पुलिस के इस दावे पर मृतक की पत्नी नीतू सिंह ने सवाल उठाया. देखें पूरी रिपोर्ट

पटना हाईकोर्ट में सरकार की रिपोर्ट: सभी जिलों में होंगे एक किन्नर थानेदार, आबादी के हिसाब से रिजर्वेशन

राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि किन्नरों की आबादी के हिसाब से उनके पुलिस बहाली में आरक्षण का कोटा निर्धारित कर दिया गया है, जब पुलिस में बहाली होगी, तो हर जिले में एक पद अधिकारी और 4 पद कांस्टेबल के किन्नरों के लिए आरक्षित होंगे.

रूपेश सिंह हत्याकांड: पुलिस की थ्योरी पर उठ रहे सवाल, तेजस्वी बोले- 'बकरा मिल गया'

पटना एसएसपी के अनुसार, रूपेश की हत्या रोड रेज के कारण हुई. पुलिस जो तर्क दे रही है, उस पर विपक्ष यकीन नहीं कर रहा है.

बिहार के रेडियो ऑपरेटर का अरुणाचल प्रदेश में अपहरण, पत्नी ने MLA से रिहाई की लगाई गुहार

अरुणाचल प्रदेश में ऑयल कंपनी में कुमचाय कहां गांव में रेडियो ऑफिसर के पद पर कार्यरत रामकुमार को उल्फा उग्रवादियों ने अगवा कर लिया है. जिसके रिहाई के लिए पत्नी वीणा ने विधायक अख्तरुल इस्लाम साहिन से गुहार लगाने पहुंची है. जहां विधायक ने उनके पति को रिहाई कराने का भरोसा दिया है.

मथुरा में अलग अंदाज में दिखे लालू के 'लाल', बोले तेज प्रताप- रिकॉर्ड करोगे तो केस कर देंगे

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं.

वेतन भुगतान को लेकर सफाई कर्मियों ने दिया आवेदन, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की कही बात

वेतन भुगतान को लेकर नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने पदाधिकारी को आवेदन सौंपा है. इसके साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द वेतन भुगतान की मांग की है अन्यथा वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

पटना: ऑटो और पिकअप की टक्कर में एक की मौत, 9 घायल

जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. पिकअप और ऑटो की जोरदार टक्कर में एक नाबालिग की मौत हो गई. जबकि एक ही परिवार के 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

शेखपुरा थाना के समीप बुजुर्ग शिक्षक से 45 हजार रुपये की छिनतई, जांच में जुटी पुलिस

72 वर्षीय बुजुर्ग शिक्षक के साथ 45 हजार रुपये की छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद उचक्के मौके से फरार हो गए.

इंटर परीक्षा के तीसरे दिन 40 परीक्षार्थी को किया गया निष्कासित, इग्नू परीक्षा के सेंटर में किया गया बदलाव

बिहार बोर्ड की परीक्षा 2021 शुरू हो चुकी है. वहीं जिले में बुधवार को परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पकड़े गए 40 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है. वहीं दूसरी ओर बता दें कि इग्नू अध्ययन केन्द्र संख्या 0577 पर होने वाली परीक्षा के स्थान में बदलाव किया गया है.

औरंगाबाद: प्रथम चरण में सिविल सर्जन समेत लगभग 5 हजार स्वास्थ्य कर्मियों का हुआ टीकाकरण

जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के पहले चरण में सिविल सर्जन डाॅ. अकरम अली और जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ. कुमार मनोज समेत लगभग 5 हजार स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.