ETV Bharat / state

TOP 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 28, 2020, 7:12 PM IST

Updated : Dec 28, 2020, 7:45 PM IST

patna
patna

जदयू में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बधाई देने पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नए राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह लगातार 5 घंटे तक पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते रहे.

बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरेंः

पार्टी कार्यालय में 5 घंटे तक CM नीतीश ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, RCP सिंह भी रहे मौजूद

पटना में सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी कार्यालय में 5 घंटे तक कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह भी मौजूद रहे. दोनों नेताओं ने मीडिया से कोई बात नहीं की.

अरुणाचल प्रदेश की घटना के बाद भाजपा जदयू के रिश्तों में खटास, अधर में मंत्रिमंडल विस्तार

अरुणाचल प्रदेश की घटना से भाजपा और जदयू के रिश्ते में खटास आ गई है. अरुणाचल में जदयू के 6 विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे. उसका असर बिहार की राजनीति में भी देखने को मिल रहा है.

उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने बुलाई उद्योग विभाग की अहम बैठक, बिहार में उद्योग को आगे बढ़ाने पर चर्चा

उप मुख्यमंत्री सह उद्योग मंत्री रेणु देवी उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक कर रही है. इस बैठक में मुख्य रूप से बिहार में उद्योग को किस तरीके से आगे बढ़ाया जाए इस पर चर्चा की जा रही है.

बढ़ सकती है मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तारीख, शिक्षकों के लिए भी बड़ी खबर

बिहार में भी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तारीख बढ़ सकती है. वहीं, नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए सरकार बड़ा कदम उठा सकती है.

सासाराम रेलवे स्टेशन के पास मिला गायब OTA अधिकारी का शव

वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि ओटीए के कमांडेंट ने अधिकारी के गायब होने की सूचना पुलिस को दी थी. इसके आधे घंटे बाद कैप्टन जगतार सिंह का शव सासाराम रेलवे स्टेशन पर मिला.

दिव्यांग मनीष को सरकार और प्रशासन से मदद की दरकार

बेतिया के दिव्यांग मनीष शर्मा को ट्राई साइकिल और विकलांग पेंशन की जरूरत है. क्योंकि मनीष शर्मा बचपन से ही दिव्यांग है. इन्होंने ट्राई साइकिल के लिए सीएम से लेकर डीएम तक को आवेदन दिया.

जूनियर डॉक्टर्स को धमका रही है निरंकुश सरकार

बिहार में 6 दिनों से जूनियर डॉक्टरों का हड़ताल जारी है. सोमवार को इस हड़ताल के समर्थन में पालीगंज से सीपीआईएमएल विधायक संदीप सौरभ पटना मेडिकल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार पर निशाना साधा.

बाल कल्याण समिति ने वायरल वीडियो पर लिया संज्ञान, होगी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई

एक नाबालिग युवक की शादी उम्र में कई साल बड़ी उसकी विधवा भाभी से करा दी गई. जबरन करायी गई इस शादी का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कटिहार सदर अस्पताल में पुरूष गार्ड की जमकर धुनाई

अस्पताल परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला सुरक्षा कर्मी सुनीता देवी ने पुरूष सुरक्षाकर्मी प्रकाश झा पर अभद्र आचरण का आरोप लगाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी.

गया के शेरघाटी में मरीजों को मिल रहा पौष्टिक नाश्ता और खाना

गया के शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में दीदी की रसोई शुरू की गई है. इस रसोई में मरीजों के लिए पौष्टिक नाश्ता और भोजन बनाया जा रहा है, जिसे खाकर मरीज काफी संतुष्ट दिख रहे हैं.

Last Updated :Dec 28, 2020, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.