ETV Bharat / state

Top 10 @1 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 20, 2020, 12:59 PM IST

क्षत्रीय सेवा महासंघ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए आत्मदाह करने का का ऐलान किया है. इसे देखते हुए सीएम आवास कि सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Bihar
Bihar

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

क्षत्रिय सेवा महासंघ ने CM आवास के सामने किया आत्मदाह का ऐलान

क्षत्रीय सेवा महासंघ का आरोप है कि सीएम ने पटना में महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने और जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के वादे को नहीं निभाया है.

चिराग के समर्थन में RJD

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विकास को लेकर लगातार हमलावर हैं. ऐसे में एनडीए में फूट के कयास लगाए जा रहे हैं.

सिवान पहुंचे रघुवर दास

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां अपनी जीत सुनिश्चित करने में जुट गई हैं. सिवान पहुंचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कांग्रेस की तरह ही लालू परिवार भी सत्ता को जागीर समझ रहा है.

'विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप'

कृषि विधेयक लोकसभा से पास होने के बाद जिले में एनडीए के सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी और कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि यह विधेयक देश के लिए काला कानून है.

'बिहार को चाहिए नया विकल्प'

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल खुद को मजबूत करने में जुट गए हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने समाजवादी जनता दल के साथ गठबंधन कर लिया.

सभी पार्टियों में लगी सच्चा हितैषी बनने की होड़

जिले में युवाओं के बलबूते सत्ता के सिंघासन पर काबिज होने की होड़ शुरू हो गई है. सत्तापक्ष हो या फिर विपक्ष चुनाव के शोर के साथ ही युवाओं को अपने पाले में लाने की रणनीति में जुट गए हैं.

'कोठीवला को पर्यटक स्थल के रूप में किया जाएगा विकसित'

कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने लौंगी भुइयां को जल जीवन हरियाली योजना का ब्रांड एम्बेसडर बनाने की अनुशंसा करने की बात कही है. वहीं जीतन राम मांझी ने भी उनकी हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है.

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 1.66 लाख के पार

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना को 1 हजार 616 नए मामले सामने आए हैं. फिलहाल राज्य में कोरोना के 13,169 मरीज सक्रिय हैं.

'मौका मिला तो और करेंगे विकास'

ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम 'नेता जी जवाब दीजिए' में आज मसौढी विधानसभा के राजद विधायक रेखा देवी ने अपने पांच सालों के कामकाज पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पांच सालों में करीब 150 से अधिक योजनाओं पर काम हुआ है.

विधानसभा चुनाव से पहले बिखर जाएगा महागठबंधन का कुनबा

भाजपा नेता रामेश्वर चौरासिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले दो-चार दिनों में विपक्षी दलों की स्थिति खराब हो जाएगी, क्योंकि उनके पास चुनाव में उतरने का कोई आधार नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.