ETV Bharat / state

लौंगी भुइयां से मिले जीतनराम मांझी, कहा- कोठीवला को पर्यटक स्थल के रूप में किया जाएगा विकसित

author img

By

Published : Sep 20, 2020, 7:30 AM IST

कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने लौंगी भुइयां को जल जीवन हरियाली योजना का ब्रांड एम्बेसडर बनाने की अनुशंसा करने की बात कही है. वहीं जीतन राम मांझी ने भी उनकी हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है.

gaya
gaya

गयाः बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने शनिवार को द कैनाल मैन के नाम से प्रसिद्ध हुए लौंगी भुइयां से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लौंगी भुइयां को माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. मांझी ने कैनाल मैन के नाम पर कई विकास कार्य करने की घोषणा की. साथ ही कहा कि उनकी हरसंभव मदद की जाएगी.

मांझी ने की कई घोषणाएं
इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीतनराम मांझी ने लौंगी भुइयां की 30 सालों की कड़ी मेहनत से खोदे गये नहर से प्रभावित होकर उनके नाम पर विद्यालय, सड़क निर्माण व स्वास्थ्य केन्द्र शुरू करने की घोषणा की है. साथ ही साथ कोठीवला को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. लौंगी भुईयां की मांग पर मांझी ने कहा कि हाथपुरवा से नहर को जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी जिससे जल प्रवाह तेज हो जाएगा.

gaya
लौंगी भुइयां को माला पहनाते जीतनराम मांझी

नहर की खुदाई
पूर्व सीएम मांझी ने कहा कि लौंगी मांझी और दशरथ मांझी ने खुद के लिए लोगों की भलाई के लिए काम किया. उन्होंने कहा कि इससे भुइयां परिवार को लोग जानने लगे हैं. बांकेबाजार प्रखंड स्थित लुटुआ पंचायत के कोठीलवा गांव के रहने वाले लौंगी भुईयां ने अपने खेतों में सिंचाई के लिए पानी नही पहुंचने पर अकेले दम पर पांच किमी लंबी नहर की खुदाई की थी. जिससे वे चर्चा में आए.

द कैनाल मैन से मिले पूर्व सीएम

खेतों में नहीं पहुंचता था पानी
लौंगी मांझी ने बताया कि हमारी दो बीघा जमीन थी वहां पर जल ठहराव का कोई साधन नहीं था. जिसके कारण मौसम के अनुसार फसल की उपज नहीं हो पा रही थी. घर से पास में ही पहाड़ का पानी बर्बाद होते देख उनके दिमाग में पैन बनाने की बात आई. जिसके बाद उन्होंने 30 साल में 5 किलोमीटर तक नहर खोद दिया.

महिन्द्रा ग्रुप ने गिफ्ट किया ट्रैक्टर
लौंगी भुईयां का नाम चर्चित होने के उपरांत उनके घर कई जनप्रतिनिधि, नेता, समाजिक कार्यकर्ताओं व कई संगठन के लोगों के आने जाने का तांता लगा हुआ है. कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने जल जीवन हरियाली योजना का ब्रांड एम्बेसडर बनाने की अनुशंसा करने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.