ETV Bharat / state

पटना: प्रो कबड्डी सीजन-7 के पटना लीग का आगाज, मैच देखने पहुंची रवीना टंडन

author img

By

Published : Aug 3, 2019, 7:23 PM IST

प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 के पटना लीग की शुरूआत आज होगी.घरेलू चरणों में पटना पाइरेट्स का पहला मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ होगा.

पटना पहुंची अभिनेत्री रविना टंडन


पटना: प्रो कबड्डी लीग 2019 का आगाज हो चुका है. इसी सिलसिले में फिल्म एक्ट्रेस रवीना टंडन पटना पहुंची हैं. राजधानी में होने वाले प्रो कबड्डी के घरेलू मैचों में शिरकत करेंगी.

प्रो कबड्डी मैच में शिरकत करने आयीं रवीना टंडन.


प्रो कबड्डी लीग का सातवां सीजन चल रहा है. और अब तक कई मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस सीजन का हैदराबाद लीग खत्म हो चुका है. और मुंबई लीग का भी 2 अगस्त को अंतिम दिन था. आज से पटना लीग का पाटलिपुत्र खेल परिसर में शुरूआत होगा. इसके उदघाटन कार्यक्रम में अभिनेत्री रविना टंडन हिस्सा लेंगी.


बार-बार आना चाहती हूं पटना
अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा, पटना काफी प्यारी जगह है. मुझे जितनी बार भी बुलाया जाएगा, मैं यहां आउंगी. साथ ही बताया कि, मुझे इस प्रकार के खेलों में काफी रूची है. और मैं हमेंशा ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेती रहती हुं.

बिहार
पटना पहुंची रवीना टंडन.


मजबूती के साथ उतरेगी पटना पाइरेटस
इस सीजन में पटना पाइरेट्स मजबूत के साथ दावेदारी को उतरेगी. आपको बता दें कि इस सीजन के 3 में से 2 मुकाबले पटना ने जीती है. टीम के कप्तान प्रदीप नरवाल ने बताया कि टीम का डिफेंड मजबूत है. और टीम पूरी तरह से संतुलित भी है. उन्होंने कहा कि टीम दोनों कॉर्नर और दोनों कवर पोजीशन पर पूरी तरह स्ट्रांग है. टीम में अच्छी संख्या में ऑलराउंडर भी हैं.


पटना में आयोजित होने वाले मैच
प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 के घरेलू चरणों में पटना पाइरेटस का मुकाबला 3 अगस्त को जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ होगा. इसके अलावा 4 अगस्त को पुनेरी पलटन के साथ भिड़गी. 7 अगस्त को हरियाणा स्टीलर्स के साथ. और 9 अगस्त को यूपी योद्धा के टीम के साथ अहम मुकाबला होगा. सभी मैच पटना पाइरेट्स के होम ग्राउंड पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में खेले जाएंगे.

Intro:एंकर फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन आज पटना एयरपोर्ट पर पहुंची पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रो कबड्डी के लिए हमें पटना बुलाया गया है हम पटना आए हैं और हमें इन सब कार्यक्रम करने में अच्छा लगता है आपको बता दें कि आज ही रवीना टंडन पाटलिपुत्र खेल परिसर में प्रो कबड्डी के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे


Body:रवीना टंडन आज प्रो कबड्डी के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेगी साथी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी करेगी क्योंकि आज प्रो कबड्डी का पहला मैच है राजधानी पटना में आयोजित इस तरह के खेल प्रतियोगिता में रवीना टंडन मुख्य रूप से भाग लेती रहती हैं


Conclusion:फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा कि आप हमें बार बार बुलाएगा तो निश्चित तौर पर बार-बार पटना आएंगे उन्होंने कहा कि हमें इस तरह के खेल में काफी रुचि है और यही कारण है कि हम ऐसे कार्यक्रम में भाग लेते रहते हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.