ETV Bharat / state

पटना सिविल कोर्ट में मनाया जा रहा आजादी का अमृत महोत्सव, निकाला गया तिरंगा मार्च

author img

By

Published : Aug 14, 2022, 4:11 PM IST

व्यवहार न्यायालय पटना के परिसर स्वतंत्रता के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव में Tiranga Yatra निकाला गया. जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. पढ़ें पूरी खबर..

व्यवहार न्यायालय परिसर, पटना में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
व्यवहार न्यायालय परिसर, पटना में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पटना: बिहार के पटना में देश के अन्य भागों की तरह जिला विधिक सेवा प्राधिकार पटना ( Legal Services Authority Patna) ओर से भी व्यवहार न्यायालय पटना के परिसर से तिरंगा मार्च निकाला गया. स्वतंत्रता के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव देश भर में गरिमामय रूप में मनाया जा रहा है. इसी क्रम में दिनांक 13 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पटना जिला विधिक सेवा प्राधिकार, द्वारा 75वीं आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर हर घर तिरंगा हेतु व्यवहार न्यायालय परिसर, पटना में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें :- हर घर तिरंगा अभियान: ITBP की महिला जवानों ने 17000 फीट की ऊंचाई पर फहराया तिरंगा

तिरंगा वितरण किया गया: जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना सत्येन्द्र पाण्डेय द्वारा राष्ट्रीय झंडा के माध्यम से सभी नागरिकों से अपील की गई है की वे अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराएं. जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों के बीच तिरंगा वितरण कर जागरूकता प्रदर्शन मार्च निकाला गया. प्रदर्शन मार्च में शामिल लोग वन्देमातरम् और भारत माता की जय के नारे लगाए.

लोगों को जागरूक करने का अपील: रैली में शामिल सभी लोगों के हाथों में तिरंगा था. उन्होंने यह भी अपील किया है कि वे हर घर तिरंगा मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें तथा पूरे जिले में हर घर तिरंगा मुहिम के प्रति लोगों को जागरूक (Awareness towards Tiranga Yatra)करें, ताकि लोगों को आजादी के महत्व की अनुभूति हो और आजादी के बाद देश की प्रगति पर लोग गर्व महसूस करें.

इस तिरंगा मार्च में हर्षोल्लास के साथ हाथों में तिरंगा लिए हुए बड़ी संख्या में माननीय प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना सत्येन्द्र पाण्डेय की अध्यक्षता में तथा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना श्री संतोष कुमार झा के साथ-साथ अन्य न्यायिकपदाधिकारीगण, विद्वान अधिवक्तागण, व्यवहार न्यायालय, पटना के कर्मचारीगण तथा पाराविधिक स्वंय सेवकगण जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिए.

यह भी पढ़ें - Har Ghar Tiranga.. वैशाली में महिला फुटबॉल टीम ने तिरंगा लेकर निकाली बाइक रैली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.