ETV Bharat / state

बिहार में हुए सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत

author img

By

Published : Nov 29, 2019, 10:36 PM IST

Updated : Nov 29, 2019, 11:02 PM IST

राजधानी के अलग-अलग जगहों पर तीन युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हुए है. जिसमें तीनों युवक की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुहंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

patna
3 युवकों की मौत

पटनाः राजधानी के अलग-अलग शहरों में हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. पहली घटना बांका जिले की है. जहां बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. दूसरी घटना नालंदा की है. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. वहीं तीसरी घटना वैशाली जिले की है. जहां ट्रक ने साइकिल सवार छात्र को रौंद दिया.

बाइक दुर्घटनाग्रस्त में युवक की मौत
बांका में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान बाराहाट थाना क्षेत्र के ही भूरना गांव निवासी घुंटेश्वर दास का पुत्र सुभाष दास के रूप में हुई है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाइक सहित शव को पुलिया से निकाला और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

सड़क दुर्घटना में 3 युवकों की मौत

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत
दूसरी घटना नालंदा थाना इलाके की पनहेसा गांव की है. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल हो गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान सिलाव निवासी संतोष कुमार के 27 वर्षीय पुत्र कुमार सौरभ के रूप में हुई है.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
वहीं, तीसरी घटना सोनपुर थाना क्षेत्र की है. जहां वाकरपुर स्थित एनएच 19 पर एक ट्रक ने साइकिल सवार छात्र को रौंद दिया. जिसके चलते मौके पर ही छात्र की मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करने लगे. नाराज लोगों ने ट्रक में तोड़-फोड़ कर एनएच को घंटो जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. साथ ही हंगामा करने वाले लोंगो को काफी समझ बुझाकर शांत करवाया.

देखें पूरी रिपोर्ट
Intro:लोकेशन: वैशाली ।
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा ।

: सोंनपुर थाना क्षेत्र के वाकरपुर स्थित एनएच 19 पर एक ट्रक ने साइकिल सवार छात्र को रौंद दिया ।जिसके चलते मौके पर छात्र की मौत हो गयीं। घटना के बाद स्थानीय आक्रोशित जनता सड़क पर उतर कर उग्र प्रदर्शन किया । नाराज लोगों ने ट्रक का तोड़ फोड़ किया । लोगों ने एनएच को घंटो जाम किया । इससे सारण से पटना आवागमन काफी प्रभावित हुआ ।बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया ।खबर लिखें जानें तक सड़क जाम को भी हटा दिया गया था।


Body:: शुक्रवार को सोंनपुर के एनएच 19 पर एक साइकिल सवार छात्र को तेज गति से आ रहा रक ट्रक ने धक्का मार दिया ।इसके चलते उक्त छात्र ट्रक के चक्के के चपेट में आ गया । जिसके चलते उसका दर्दनाक मौत हो गया । प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार 20 वर्षीय मृतक छात्र का नाम मुकेश था ।जो परमानंदपुर के रहने वाले गरीब किसान शिवनारायण का लड़का बताया गया । घटना को देखकर स्थानीय सैकडों जनता काफी आक्रोशित हो गए ।देखते ही देखते वे सभी सड़क पर आकर उग्र प्रदर्शन कर ट्रक का काफी क्षति पहुँचाया ।

घटना की खबर स्थानीय थाना पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने हो- हंगामा करने वाले लोंगो को काफी समझ बुझाकर शांत किया ।पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया ।

उधर सड़क जाम होने के चलते एनएच 19 से लेकर बजरंग चौक,जेपीसेतु पुल पर जाम हो गया ।


Conclusion:बहरहाल, पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को अरेस्ट किया हैं। लोगों ने जेपीसेतु पर ट्रक का परिचालन को बन्द करने की गुहार सरकार से लगायी हैं।

स्टोरी: विज़ुअल्स से

ओपन PTC संवाददाता, राजीव, वैशाली ।
बाईट् लाल बाबू कुशवाहा स्थानीय जनता
बाइट मणिकांत दरोगा
CLOSE PTC राजीव , वैशाली
Last Updated :Nov 29, 2019, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.