ETV Bharat / state

'भारत सरकार' लिखी गाड़ी में भरी मिली शराब, 3 तस्कर गिरफ्तार.. तीन फरार

author img

By

Published : Jun 12, 2022, 10:48 AM IST

Updated : Jun 12, 2022, 11:51 AM IST

पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र में शराब की खेप बरामद (Liquor consignment recovered in Bihta) की गई है. शराब के साथ तीन लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है, जबकि तीन लोग फरार भी हो गये. पुलिस छापेमारी कर उन तस्करों को भी गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

भारत सरकार लिखी गाड़ी में शराब
भारत सरकार लिखी गाड़ी में शराब

पटना: बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू है. इसके बावजूद शराब की तस्करी पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है. शराब की तस्करी के लिए तस्कर तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. राजधानी पटना में शराब की खेप बरामद (Liquor consignment recovered in Patna) हुई है. खास बात ये है कि जो गाड़ी पकड़ी गई है, उस पर 'भारत सरकार' लिखा प्लेट लगा हुआ है. इस वाहन से भोजपुर के रास्ते पटना में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप लाई जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध विभाग की टीम बिहटा थाना पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से बिहटा चौक पर वाहन जांच अभियान चलाया. जांच करते समय एक टाटा सुमो विक्टा की जांच की. गाड़ी के अंदर बने तहखाने और गाड़ी के पीछे डिक्की के नीचे रखे शराब की खेप को पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ेंः शराबबंदी पर बोले मांझी- 'मेरे माता-पिता शराब पीते थे, घर में दारू बेची जाती थी लेकिन मैने छुई तक नहीं'

शराब की खेप के साथ तीन गिरफ्तार: इस मामले में गिरफ्तार हुए तस्करों की पहचान कर ली गई है. उन तस्करों में पटना जिले के जक्कनपुर थाना क्षेत्र निवासी कुंदन शर्मा, परसा थाना क्षेत्र निवासी विकास कुमार और दीघा थाना क्षेत्र निवासी सूरज कुमार हैं. फिलहाल तीनों शराब तस्करों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश में लगी है कि आखिरकार शराब की इतनी बड़ी खेप कहां जा रही थी. हालांकि इस कार्रवाई के दौरान दूसरी गाड़ी में बैठे तीन शराब तस्कर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने दूसरी गाड़ी स्विफ्ट डिजायर कार को भी अपने कब्जे में कर लिया है. गाड़ी के रजिस्ट्रेशन संख्या के मुताबिक पुलिस कार के मालिक की पहचान करने में जुटी है.

यह भी पढ़ेंः बिहार के 'पुष्पा' को झारखंड पुलिस ने बॉर्डर पर दबोचा, दूध के कंटेनर में कर रहे थे शराब की तस्करी

भारत सरकार लिखी गाड़ी में शराब: वहीं इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि जिले के मद्य निषेध विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहटा चौक पर वाहन जांच अभियान चलाया. उसी क्रम में वाहन से 393 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई. शराब के साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा एक अन्य स्विफ्ट डिजायर कार को भी जब्त किया गया है. जबकि कार में सवार तीन तस्कर मौके से फरार हो गए. उनलोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. तीन लोगों पर मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated :Jun 12, 2022, 11:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.