पटना में आ गई तीसरी लहर... 24 घंटे में 70 बच्चे कोरोना संक्रमित

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 4:21 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 4:32 PM IST

24 घंटे में 70 बच्चे कोरोना संक्रमित

पटना में न सिर्फ संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है बल्कि तीसरी लहर (Third Wave Of Corona In Bihar) के संकेत साफ-साफ दिखने लगे हैं. महज 24 घंटे के अंदर 17 साल से नीचे के 70 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे समय में सावधानी बेहद जरूरी है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: बिहार में एक हफ्ते के अंदर कोरोना का संक्रमण कई गुना बढ़ा है. पटना में 24 घंटे में 70 बच्चे कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग भी हैरान (Third Wave Of Corona Start In Patna) है. डॉक्टर इसकी वजह ठंड मान रहे हैं. बिहार में कुदरत का डबल अटैक हुआ है. ठंड और कोरोना के डबल अटैक से राजधानी पटना के ज्यादातर घरों में ठंड या फिर कोरोना की चपेट में आए मरीज मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पटना में कोरोना पॉजिटिव 3 महिलाओं ने बच्चों को दिया जन्म, जानें नवजातों की रिपोर्ट

बता दें कि शनिवार को पटना जिले में एक बार फिर से कोरोना के 2337 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसमें 61 फॉलोअप के केस हैं और 343 मामले दूसरे जिले के हैं. इन मरीजों के सैंपल दूसरे जिलों से पटना भेजा गया था. खास बात ये है कि इसमें बड़ी संख्या में 17 साल से कम उम्र के बच्चे भी संक्रमित पाए गए हैं. यानी सिर्फ पटना से शनिवार को 1933 कोविड संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 17 साल से नीचे के 70 बच्चे शामिल हैं.

देखें रिपोर्ट.

संक्रमण के कारण स्वास्थ्य विभाग काफी चिंतित नजर आ रहा है. पटना में अभी के समय बच्चों में सर्दी खांसी और कोरोना के मामले आम हो गए हैं, लेकिन बच्चों के लिए कोरोना खतरनाक इसलिए माना जा रहा है क्योंकि 15 से कम उम्र के बच्चे अभी तक वैक्सीनेशन के दायरे से बाहर हैं. ऐसे में पटना के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन बहुत तेजी से फैल रहा है. ऐसे में फिर से लोगों को सावधान हो जाने की जरूरत है.

डॉक्टर धर्मेंद्र ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए पहली लहर और दूसरी लहर में लोगों ने जो कुछ भी सावधानी बरती है, वही सावधानी फिर से दोहराने की जरूरत है. यानी कि घरों में रहना है, बेवजह बाहर नहीं जाना है, 2 गज की दूरी मेंटेन रखनी है और भीड़भाड़ वाली जगह पर नहीं जाना है. इसके अलावा चेहरे पर मास्क का प्रयोग करना है और हैंड हाइजीन पर विशेष ध्यान रखना है. उन्होंने कहा कि ठंड का मौसम भी चल रहा है ऐसे में ठंड की वजह से भी बच्चे सर्दी जुकाम से ग्रसित हो रहे हैं और ऐसी स्थिति में उन पर कोरोना का अटैक हो जा रहा है क्योंकि तब शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर हो गया होता है.


डॉ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि ऐसे में जरूरी है कि बच्चे हो या फिर बड़े, सभी ठंड से बचें. इससे बचाव के लिए गर्म कपड़ों का प्रयोग करें और गुनगुना पानी पिएं, पौष्टिक भोजन करें और नाश्ते में ड्राई फ्रूट और सीजनल फ्रूट्स का सेवन करें. सुबह-शाम गर्म पानी का गलाला करें और कुछ आयुर्वेदिक पदार्थ हैं इम्यूनिटी बूस्टअप के, उन सबका सेवन करें. जैसे कि च्यवनप्राश खाएं, नीम और तुलसी पत्ते के काढ़े का प्रयोग करें.

गौरतलब है कि, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 4 लाख 72 हजार 169 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 83 हजार 463 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल 40 हजार 485 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 44 लाख 12 हजार 740 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

वहीं बिहार में रोज मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि दर्ज (Corona Cases Increasing In Bihar) की जा रही है. शुक्रवार के दिन स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 3048 नए संक्रमितों की पहचान हुई थी. शुक्रवार तक राज्य में कुल सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 8489 पर पहुंच गया था. अब ये आंकड़ा और बढ़ गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Jan 8, 2022, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.