ETV Bharat / state

Chaiti Chhath Puja 2022: पटना के महेंद्रू घाट पर छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य

author img

By

Published : Apr 7, 2022, 7:32 PM IST

पटना में चैती छठ पूजा (Chaiti Chhath Puja in Patna) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व के तीसरे दिन छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान पटना शहर के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालु पहुंचे और पूजा अर्चना की. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में चैती छठ पूजा
पटना में चैती छठ पूजा

पटना: राजधानी पटना में चैती छठ पूजा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. पर्व के तीसरे दिन श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना (Third day of Chaiti Chhath Puja) की. इसी कड़ी में गुरुवार को महेंद्रू गंगा तट के किनारे सैकड़ों श्रद्धालुओं पहुंचे हुए थे. इस दौरान श्रद्धालुओं ने भक्तिमय माहौल में सूर्यदेव को पहला अर्घ्य समर्पित किया. चार दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान के अंतिम दिन कल शुक्रवार को छठव्रती सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे. इसी के साथ छठ पूजा का समापन हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: Chaiti Chhath Puja 2022: खरना की तैयारी में जुटीं पटना की किन्नर समाज की व्रतियां

घाट पर भक्तिमय माहौल: चैती छठ पूजा (Chaiti Chhath Puja 2022) को लेकर घाट पर भक्तिमय माहौल था. हर तरफ छठ गीत सुनाई दे रहे थे. सभी ने पूजा अर्चना कर सूर्यदेव को अर्घ्य समर्पित किया. बता दें कि छठ पूजा के पहले दिन नहाय खाय की पूजा की जाती है. दूसरे दिन छठव्रती खरना की पूजा करतीं है. इसके बाद तीसरे दिन छठव्रती निर्जला उपवास रखकर अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य समर्पित करती है. चौथे दिन उगते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य देकर पर्व का समापन किया जाता है.

घाट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम: चैती छठ पूजा को लेकर महेंद्रू घाट पर सुरक्षा के कड़े इंताजम किए गए है. जिला प्रशासन ने यहां घाट की साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर टीम को तैनात किया है. लाइटिंग से लेकर गंगा में एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम लगातार मॉनीटरिंग कर रही है. खासतौर पर बच्चों को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है. कल पर्व का आखिरी दिन है. सुबह में श्रद्धालु उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर पर्व का समापन करेंगे.

यह भी पढ़ें: पटना: उलार सूर्य मंदिर में दो साल बाद धूमधाम से चैती छठ पूजा का आयोजन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.