ETV Bharat / state

बिहार में 8733 करोड़ की 10 सड़क परियोजना इस साल होगी पूरी, गडकरी ने दिया सुशील मोदी को जवाब

author img

By

Published : Jul 21, 2022, 10:34 AM IST

बिहार में सड़क परियोजना (Road Project in Bihar) पर काफी तेजी से काम हो रहा है. बक्सर के हिस्से में सड़क निर्माण का बहुत सा काम पूरा कर लिया गया है, यहां सिर्फ पुल-पुलिया का निर्माण कार्य बाकी है, जिसे साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके अतिरिक्त बिहार के सीतामढ़ी-खगड़िया, सीतामढ़ी-जयनगर-नरहिया, गया-दाउदनगर, किशनगंज फ्लाईओवर, फारबिसगंज-जोगबनी, पिपराकोठी-मोतिहारी-रक्सौल अन्य प्रमुख सड़के हैं, जिन्हें इस वर्ष पूरा कर लिया जाएगा.

बिहार में 8733 करोड़ की 10 सड़क परियोजना
बिहार में 8733 करोड़ की 10 सड़क परियोजना

पटना: इस साल तक 2022-23 में बिहार में 8733 करोड़ की 10 सड़क परियोजना (Ten road projects worth 8733 crore in Bihar) का काम पूरा हो जाएगा. बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी (BJP MP Sushil Kumar Modi) के एक सवाल के जवाब में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में 8733.70 करोड़ की 10 सड़क परियोजनाओं को पूरा कर लिया जाएगा. इन परियोजनाओं की प्रारंभिक लागत 7319.17 करोड़ थी लेकिन देरी के कारण 1414.53 लागत मूल्य में वृद्धि हो गई.

ये भी पढ़ें: बिहार को मिली एक और सौगात, 266 करोड़ की लागत से बने कोईलवर पुल के 6 लेन सड़क का उद्घाटन

बिहार में सड़क परियोजना पर तेजी से काम: सुशील मोदी ने अपने ट्वीट कर इस बारे में बताया कि इस वर्ष पूरी होने वाली महत्वपूर्ण परियोजनाओं में भोजपुर-बक्सर एनएच-84 जिसकी प्रारंभिक लागत 880.62 करोड़ थी, जो अब बढ़कर 1722.37 करोड़ हो गई है, उसको दिसंबर 2022 में पूरा कर लिया जाएगा. वहीं, कोईलवर-भोजपुर सेक्शन की लागत भी 1069.59 करोड़ से बढ़कर 1657.20 करोड़ हो गई. इसे सितंबर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके अतिरिक्त सीतामढ़ी-खगड़िया, सीतामढ़ी-जयनगर- नरहिया, गया-दाउदनगर, किशनगंज फ्लाईओवर, फारबिसगंज-जोगबनी, पिपराकोठी-मोतिहारी-रक्सौल अन्य प्रमुख सड़के हैं जिन्हें इस वर्ष पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: राम जानकी मार्ग: पहले फेज के तहत सिवान से मशरख के लिए 1047 करोड़ की निविदा जारी

5,618 कार्यशील पैक्सों का कंप्यूटरीकरण: एक अन्य प्रश्न के उत्तर में सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बताया कि बिहार की 5,618 कार्यशील पैक्सों का कंप्यूटरीकरण किया जाएगा. जिसमें प्रति पैक्स 3 लाख 91 हजार खर्च होंगे. इस व्यय में 60% भारत सरकार और 40% राज्य सरकार वहन करेगी. शाह ने यह भी बताया कि प्रति 200 पैक्स पर ‘सहयोग केंद्र’ स्थापित किए जाएंगे जो 2027 तक पैक्स को हार्डवेयर सहयोग, अनुरक्षण, प्रशिक्षण और हैंड होल्डिंग प्रदान करेंगे.

ये भी पढ़ें: दानापुर बिहटा एलिवेटेड सड़क निर्माण का रास्ता साफ, 3737.51 करोड़ की आएगी लागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.