ETV Bharat / state

वाराणसी मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों में अस्थायी बदलाव

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 8:41 PM IST

वाराणसी मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की शुरुआत (Temporary change in trains of ECR) हो गई है. जिसके कारण पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों में अस्थायी बदलाव किया गया है. इसकी सूचना पूर्व मध्य रेल के अधिकारियों ने दी है. पढ़ें पूरी खबर...

वाराणसी मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य
वाराणसी मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य

पटना: राजधानी पटना में रेलवे प्रशासन ने सुगमता और यात्री सुविधा हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल (Interlocking On Varanasi Rail Division) पर स्थित मऊ-शाहगंज खण्ड के सठियांव-आजमगढ़-सरायरानी-फरिहा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य होगा. इसके लिए 28 दिसम्बर 2022 से 07 जनवरी 2023 तक प्री-नॉन इंटरलॉक और 08 से 10 जनवरी 2023 तक नॉन-इंटरलॉक कार्य के कारण पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.



ये भी पढ़ेंः लखीसराय: ट्रेन ठहराव की मांग पर दैनिक यात्री संघ का धरना छठे दिन भी जारी

ट्रेनों के परिचालन में बदलाव :

1.अमृतसर से 28 दिसम्बर, 2022 तथा 02, 04 एवं 07 जनवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर- औंड़िहार-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी.

2. दरभंगा से 31 दिसम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मऊ-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-औंड़िहार-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलाई जाएगी.

3. दरभंगा से 02 एवं 09 जनवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल अपने निर्धारित मार्ग फेफना-मऊ-शाहगंज- जौनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-औंड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलाई जाएगी.

4.अजमेर से 02, 03, 05 एवं 09 जनवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर-औंड़िहार-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी.

5. जयनगर से 08 जनवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग फेफना-मऊ- शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-औंड़िहार- जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलाई जाएगी.

शॉर्ट टर्मिनेट, शॉर्ट ओरिजिनेट कर चलायी जाने वाली ट्रेनों की संख्या:

1. कोलकाता से 02 एवं 09 जनवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 13137 कोलकाता-आज़मगढ़ एक्सप्रेस मऊ स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी तथा यह गाड़ी मऊ-आज़मगढ़ के मध्य निरस्त रहेगी.

2. आज़मगढ़ से 03 एवं 10 जनवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 13138 आज़मगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस मऊ स्टेशन से चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी आज़मगढ़-मऊ के मध्य निरस्त रहेगी.

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:

1. जयनगर से 30 दिसम्बर, 2022 एवं 03 जनवरी, 2023 को 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.

2. अमृतसर से 01 जनवरी, 2023 को 14650 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.

3. दरभंगा से 04 एवं 07 जनवरी, 2023 को 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.