ETV Bharat / state

बिहार सरकार ने गरीबों और मजदूरों का किया अपमान, नैतिकता भूले नीतीश कुमार: तेजस्वी यादव

author img

By

Published : Jun 11, 2020, 5:31 PM IST

लालू यादव के 73वें जन्मदिन के अवसर पर बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनसे मुलाकात की और जन्मदिन मनाया. तेजस्वी यादव ने लगभग सवा तीन घंटे तक अपने पिता लालू यादव से बातचीत की. लालू यादव से मुलाकात के बाद उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.

पटना
पटना

रांची/पटना: लालू यादव के 73वें जन्मदिवस पर उनके छोटे बेटे और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनसे मुलाकात कर उनका जन्मदिवस मनाया. तेजस्वी यादव ने मुलाकात के क्रम में लगभग सवा 3 घंटे तक अपने पिता लालू यादव से बातचीत की. जिसके बाद उन्होंने कहा कि जन्मदिवस पर सिर्फ केक काटना उदेश्य नहीं है, बल्कि राज्य के गरीब, मजदूर, लाचार और आम जनता को जब उनका हक मिलेगा तभी लालू यादव के जन्मदिन को सही तरीके से मनाया जा सकता है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता के साथ जिस तरह से कोरोना के संकट में नीतीश सरकार लापरवाही दिखा रही है, यह निश्चित रूप से नीतीश कुमार की असलियत को दिखलाता है. नीतीश कुमार का पिछले 85 दिनों से जनता के बीच से गायब होना नीतीश कुमार के असली चेहरे को दिखाता है.

पटना
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

'जनता देगी नीतीश कुमार को मुंहतोड़ जवाब'
वहीं, उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को अगर लगता है कि लालू यादव भ्रष्टाचारी हैं, तो वह 2015 के चुनाव में उनसे हाथ क्यों मिलाया. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार जान लें कि बिहार की जनता इस बार के चुनाव में उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी. लालू प्रसाद यादव को जितनी भी गाली देना है दे लें, लेकिन इस बार के चुनाव में जनता हिसाब देगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'नीतीश कुमार में नैतिकता नहीं'
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार लालू यादव की वोट से ही राज्य के राजा बनकर आज उन्हें ही भ्रष्टाचारी कह रहे हैं. लेकिन इस बार बिहार की जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी. तेजस्वी ने कहा कि राजनीति करने के लिए 365 दिन होते हैं, लेकिन आज के दिन अगर नीतीश कुमार में थोड़ी भी नैतिकता होती तो वह निश्चित रूप से एक बार फोन करके लालू यादव को बधाई जरूर देते.

देखें पूरी रिपोर्ट

'ड्रामे के डायरेक्टर हैं राइटर नीतीश कुमार'
वहीं, उन्होंने जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के पास जवाब देने के लिए अब कुछ नहीं बचा है. इसीलिए वह किसी नए चेहरे को खड़ा करके गलत बयानबाजी करवाते हैं. जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार के बयान पर जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि इस ड्रामे के डायरेक्टर प्रोड्यूसर और स्क्रिप्ट राइटर नीतीश कुमार हैं. इसलिए वह अपनी बातों को किसी और से बुलवाने का काम कर रहे हैं. बता दें कि प्रवक्ता और बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए लालू यादव भ्रष्टाचार के नए आरोप लगाए हैं.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.