ETV Bharat / state

तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- नीतीश कुमार हैं सबसे बड़े शराब माफिया

author img

By

Published : Mar 11, 2021, 2:36 PM IST

पटना
पटना

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कान्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने नीतीश कुमार को बिहार का सबसे बड़ा शराब माफिया बताया है. इसके साथ ही बीते दिनों मंत्री राम सूरत राय के प्लॉट से शराब बरामदगी के मसले पर उन्होंने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार बेबस हो चुके हैं. सब कुछ जानने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर पाते हैं. नीतीश कुमार से बड़ा बेबस मुख्यमंत्री पूरे देश में नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: सदन से सड़क और अब प्रेस कांन्फ्रेंस के जरिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरने में जुट हुए हैं. तेजस्वी यादव ने आज प्रेस कान्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने नीतीश कुमार को बिहार का असली शराब माफिया बताते हुए कहा कि होम मिनिस्ट्री नीतीश कुमार के अंडर है. लेकिन सूबे के शराब माफियाओं के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है बताइए.

यह भी पढ़ें: बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संवाद में बोले उद्योग मंत्री, 'मैं बिहार में माहौल बनाने आया हूं'

'मंत्री जी के स्कूल में क्या ज्ञान दिया जा रहा है देख लीजिए'
उन्होंने राम सूरत राय के प्लॉट पर हुए शराब बरामदगी को लेकर तंज कसते हुए कहा कि ज्ञान विद्या मंदिर रामसूरत राय के विद्यालय का नाम है. विद्यालय में किस तरह का ज्ञान दिया जा रहा है देख लीजिए. उन्होंने सीएम से मांग की कि वे राम सूरत राय को मंत्रिमंडल से फौरन बर्खास्त करें.

राम सूरत राय को फौरन बर्खास्त करे सीएम

नीतीश कैबिनेट के कई मंत्री दागदार
तेजस्वी ने प्रेस कांन्फ्रेंस कर कहा कि उनके मंत्री रामसूरत राय के प्लॉट पर जहां स्कूल चलता है. वहां से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी हुई है. नीतीश कुमार कहते हैं कि शराबबंदी सफल है. जिसका कच्चा चिट्ठा हमने कई बार प्रेस के माध्यम से जनता के सामने रखा है. तेजस्वी ने नीतीश कुमार की कैबिनेट पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कैबिनेट में शामिल लगभग 64 प्रतिशत मंत्री दागी हैं. इनमें से तो कई ऐसे हैं जिनपर दुष्कर्म, हत्या और अपहरण जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें: जाति को सीढ़ी बना सत्ता के शिखर पर पहुंचे कई दिग्गज, समाज की हालत 'ढाक के तीन पात'

नीतीश कुमार जैसा बेबस सीएम पूरे देश में नहीं
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंत्रियों के करतूत सामने आने पर भी सीएम उनपर कोई कार्रवाई नहीं कर पाते हैं. उन्होंने कहा कि चाहे पार्टी हो, सरकार हो, मंत्री हो सब की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर है तो उन्हें बताना चाहिए कि अब तक क्या कार्रवाई की गई है. मुख्यमंत्री पर तीखा हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार बेबस हो चुके हैं. राजद नेता ने कहा कि नीतीश कुमार से ज्यादा बेबस, कमजोर, थका हुआ और मजबूर मुख्यमंत्री देश के किसी राज्य में नहीं है.

मामला सामने आने के बाद सीएम कहते हैं उन्हें पता नहीं था

राजधानी में धड़ल्ले से बिक रही शराब
तेजस्वी ने कहा कि बिहार के डीजीपी लगातार स्वीकार कर रहे हैं कि बिहार में भारी मात्रा में शराब की बरामदगी हो रही है. खासतौर पर पटना में शराब आसानी से उपलब्ध हो रही है. लेकिन पुलिस प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि सूबे में जदयू और बीजेपी के विधायक बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाते हैं. लेकिन सरकार सोई हुए है.

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने बीती रात पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर हुमले पर अफसोस जताया है. उन्होंने कहा कि किसी नेता पर हमला लोकतंत्र पर हमला है. राजद नेता ने कहा कि चुनाव आयोग ने मामला संज्ञान में लिया है, देखते हैं क्या कार्रवाई होती है.

ममता बनर्जी पर हुए हमले पर जताया अफसोस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.