ETV Bharat / state

'कितनी बार सफाई दें भाई', जेडीयू में फूट की खबरों को तेजस्वी यादव ने बताया अफवाह

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 28, 2023, 12:52 PM IST

Tejashwi Yadav: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की इस्तीफे की खबरों को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि बिहार में रोजगार देने की बात लोग पचा नहीं पा रहे हैं. राज्य में नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के बाद से इस तरह की अफवाहें फैलायी जा रही हैं.

ललन सिंह के इस्तीफे के सवाल पर भड़के तेजस्वी
ललन सिंह के इस्तीफे के सवाल पर भड़के तेजस्वी

तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया

पटना: जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे की अफवाहों पर बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि कोई कितनी बार सफाई दे सकता है? हर पार्टी की राष्ट्रीय स्तर पर बैठक होती है, कार्यकारिणी बैठक होती है. हमारी भी हुई थी. इस प्रकार की बेकार की बातों को लोगों को तूल देना है तो दें, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. इस दौरान तेजस्वी ने मीडिया पर भी निशाना साधा.

ललन सिंह के इस्तीफे के सवाल पर भड़के तेजस्वी: तेजस्वी यादव ने कहा कि मीडिया हमलोगों के कामों को नहीं दिखाती है. इस तरह की पत्रकारिता तीन-तीन महीने पर इस तरह के आधारहीन खबर चलाने के लिए जागती रहती है. गलत खबर चलाने पर क्या कहना है.बिहार में रोजगार देने की बात लोग पचा नहीं पा रहे हैं. राज्य में नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के बाद से इस तरह की अफवाहें फैलायी जा रही हैं.

"हमलोग इस मामले पर कितनी बार सफाई दें भाई. कल ही इसको लेकर विजय चौधरी और सीएम नीतीश कुमार ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. फिर भी आपलोगों को बस एक ही सवाल पूछना है."- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

'ये सब बेकार की बात'- तेजस्वी यादव: उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले भी नीतीश कुमार के साथ हम लोग इस मामले को लेकर बयान दे चुके हैं. तब भी अगर नहीं मानना है तो ना माने. तेजस्वी यादव ने कहा कि ये सब बेकार की बात है. हर पार्टी अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करती है. हमने भी अपनी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की है. इसमें अब किसी के इस्तीफे की बात कहां से आ गई.

इसे भी पढ़ें-

'ललन सिंह के इस्तीफे की पार्टी के अंदर कोई जानकारी नहीं': मंत्री विजय चौधरी

'क्या आप दोबारा नहीं बनेंगे JDU अध्यक्ष?' बोले ललन सिंह- नहीं पता, शायद सुशील मोदी की CM नीतीश से हुई होगी बात

'सुशील मोदी ज्योतिष हैं क्या?' INDIA गठबंधन के भविष्य को लेकर BJP के दावे पर भड़के JDU अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.