ETV Bharat / state

'बिहारी गुंडे' के सवाल पर कन्नी काट गए तेजस्वी, बोले- यह TMC या ममता बनर्जी का बयान नहीं

author img

By

Published : Jul 29, 2021, 2:15 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 2:41 PM IST

बिहारी गुंडे के सवाल पर कन्नी काट गए तेजस्वी

महुआ मोइत्रा के विवादित बयान का मुद्दा बिहार विधानसभा में गरमा गया. मंत्री नितिन नवीन ने महुआ मोइत्रा के बयान पर तेजस्वी से सफाई मांगी. अब तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत करते हुए टीएमसी और ममता बनर्जी का बचाव करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी.

पटना : बिहार के लोगों को गुंडा कहकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) बुरी तरह से विवादों में घिर गई हैं. जहां लोकसभा में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की है. वहीं अब इसका असर बिहार विधानसभा में भी इस बयान पर हंगामा जारी है. अब इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejasavi Yadav) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ें : VIDEO: महुआ मोइत्रा के 'बिहारी गुंडे' वाले बयान पर विधानसभा में हंगामा, नितिन नवीन ने तेजस्वी से मांगा जवाब

मीडिया से बातचीत के दौरान महुआ मोइत्रा के 'बिहारी गुंडे' कहे जाने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कन्नी काटते हुए कहा कि ये बयान टीएमसी या ममता बनर्जी का नहीं है. ये महुआ मोइत्रा का निजी बयान है. अगर बिहार के लिए अगर किसी ने 'बिहारी गुंडे' जैसे शब्द का इस्तेमाल किया है जिसकी घोर निंदा करता हूं और इस तरह से किसी भी नेता को बोलने का कोई अधिकार नहीं है.

देखें वीडियो

वहीं जाति जनगणना को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों का एक डेडीकेशन प्रधानमंत्री से मिलना चाहिए ताकि जनगणना को लेकर अपनी बात रख सकें. हम लोगों ने मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर के हम लोग इसका ज्ञापन देंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जातीय जनगणना नहीं करवा रही है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं इस बात का ऐलान कर दें कि बिहार सरकार अपने खर्चे पर जनगणना का काम करवाएगी.

'जातीय जनगणना को लेकर बिहार विधानसभा और विधान परिषद में सर्वसम्मति से पास किया गया था. गरीबों के हित के लिए काम करना नीतीश कुमार चाहते हैं तो यह स्पष्ट करें कि अगर केंद्र सरकार नहीं करती है तो उसे सरकार अपने स्तर पर करवा ले'. :- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

बता दें कि मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि टीएमसी सांसद के बयान ने बिहार को अपमानित किया है. बिहार के लोगों को गुंडा कहा है. बंगाल चुनाव में ममता का तेजस्वी ने खुलकर समर्थन किया था. नितिन नवीन ने तंज कसते हुए कहा कि तब वो टीएमसी के शागिर्द बनकर गए थे. इस अपमान पर उन्हें सदन में जवाब देना चाहिए.

ये भी पढ़ें : मुझे 'बिहारी गुंडा' कहने पर माफी मांगे महुआ मोइत्रा : निशिकांत दुबे

बता दें कि सांसद निशिकांत दुबे ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया था कि आईटी कमिटी की बैठक में तीन बार 'बिहारी गुंडा' कहा. दुबे ने इसे हिंदी भाषी लोगों के प्रति टीएमसी की नफरत बताया है. निशिकांत दुबे ने ट्विटर पर यह आरोप लगाते हुए लिखा, ''तृणमूल कांग्रेस ने 'बिहारी गुंडा' शब्द का प्रयोग करके बिहार के साथ-साथ पूरे हिंदी भाषी लोगों को गाली दी है.

Last Updated :Jul 29, 2021, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.