ETV Bharat / state

जिंदगी हो या खेल का मैदान, हमेशा जीतने के लिए ही खेलना चाहिए: तेजस्वी

author img

By

Published : Jul 17, 2022, 8:20 PM IST

क्रिकेट की पिच पर तेजस्वी यादव ने बैटिंग कर सियासी संदेश दिया. उन्होंने कहा कि कोई भी खेल हमेशा जीतने के लिए खेलना चाहिए. फिर चाहे वो जिंदगी हो या खेल का मैदान. पढ़ें खबर-

क्रिकेट की पिच पर तेजस्वी यादव
क्रिकेट की पिच पर तेजस्वी यादव

पटना : 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहा है और उसके ठीक कुछ घंटों पहले तेजस्वी कूल अंदाज में दिखे. तेजस्वी यादव अपने आवास पर क्रिकेट खेलते (Tejashwi Yadav Play Cricket) दिखे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर एक खास संदेश भी दिया और लिखा कि- 'जिंदगी हो या खेल, जीतने के लिए हमेशा खेलना चाहिए. जितना अधिक आप योजना बनाते हैं, उतना ही आप मैदान पर प्रदर्शन करते हैं.'

ये भी पढ़ें- 'राष्ट्रपति भवन में मूर्ति नहीं चाहिए.. कभी NDA उम्मीदवार की आवाज भी सुनी क्या?', तेजस्वी का तंज

तेजस्वी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि 'उम्र के बाद बल्ले और गेंद पर हाथ आजमाने में मजा आता है. यह तब और ज्यादा सुकून देता है जब ड्राइवर, रसोइया, स्वीपर, माली और देखभाल करने वाले आपके साथी हों और आपको हिट और आउट करने के लिए उत्सुक हो रहे हों.'

लंबे-लंबे शॉट्स लगा रहे थे तेजस्वी: वीडियो में तेजस्वी यादव लंबे लंबे शॉट्स भी लगाते दिख रहे हैं. बहुत सी गेंदों को बाउंड्री पार का रास्ता दिखा रहे हैं. तो वहीं बॉलिंग में भी गुगली डालकर बैट्समैन के गफलत में डाल रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे तेजस्वी क्रिकेट नहीं सियासी पिच पर खेल रहे हैं और विरोधी उनपर जितना भी निशाना साध रहे हैं वो राजनीतिक फील्ड में अच्छा करेंगे. ऐसा तेजस्वी को लगता है. तेजस्वी यादव के ड्राइवर, रसोइया, स्वीपर, माली ये सब उनका एक तरह का जनाधार है.

द्रौपदी मुर्मू पर तेजस्वी यादव का तंज: दरअसल, रविवार को तेजस्वी यादव से जब पत्रकारों ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा था कि राष्ट्रपति भवन में हमें राष्ट्रपति बैठाना है, न की कोई मूर्ति. आरजेडी नेता ने कहा कि आपने यशवंत सिन्हा को हमेशा सुना होगा लेकिन सत्ता पक्ष की राष्ट्रपति की उम्मीदवार को हमने कभी नहीं सुना है. वह जब से उम्मीदवार बनी हैं, एक भी प्रेस वार्ता नहीं की है. इस बयान के बाद तेजस्वी पर पलटवार की बौछार शुरू हो गई.

"राष्ट्रपति भवन में मूर्ति की जरूरत नहीं है. आपने यशवंत सिन्हा जी को तो आपने हर जगह बोलते हुए सुना होगा, लेकिन सत्ता पक्ष की ओर से जो राष्ट्रपति दी गई है. हालांकि छोटा मुंह बड़ी बात बोलनी नहीं चाहिए लेकिन हमने कभी नहीं सुनी और हमको नहीं लगता कि आप लोग भी कभी उनकी आवाज सुनी होगी. जब से उम्मीवार बनीं हैं, एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की हैं उन्होंने"- तेजस्वी यादव, नेता, राष्ट्रीय जनता दल

क्रिकेटर रह चुके हैं तेजस्वी: तेजस्वी यादव सियासी मैदान में उतरने से पहले क्रिकेट के मैदान में अपना जलवा दिखा चुके हैं. राजनीति की तरह उनके क्रिकेट करियर की शुरुआत भी काफी चमकदार रही थी. तेजस्वी यादव अंडर-15 में दिल्ली की स्टेट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. दिल्ली की अंडर-17 टीम की ओर से खेलते हुए वह मुंबई के खिलाफ शतक जड़कर अपनी टीम को जीत भी दिला चुके हैं. तेजस्वी इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में भी शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.