ETV Bharat / state

तेजस्वी ने CM नीतीश को दी 'कथावाचक' और 'प्रवचनकर्ता' की संज्ञा, ये है वजह

author img

By

Published : Oct 23, 2019, 1:19 PM IST

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार का हाल-बेहाल है. सुशासन की सरकार फेल है. उन्होंने नीतीश कुमार और सुशील मोदी को महापाखण्डी, महाझूठी, महाभ्रष्ट जोड़ी कहा.

डिजाइन इमेज

पटना: आरजेडी नेता व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार को घेरा है. उन्होंने बिहार के बिगड़ते लॉ एंड आर्डर को लेकर सीएम पर हमला किया है. तेजस्वी ने नीतीश कुमार को कथावाचक भी कहा है. एनसीआरबी के ताजा आंकड़े जारी होने के बाद तेजस्वी ने सोशल मीडिया के जरिए कटाक्ष किया है.

तेजस्वी ने ट्वीट किया है कि, 'बिहार के कथावाचक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हार्दिक बधाई. उनके अथक पलटीमार प्रयासों से देशभर में बिहार को दंगों में प्रथम स्थान मिला है. मर्डर में द्वितीय, हिंसक दंगों में द्वितीय और दलितों के विरुद्द अपराध में भी बिहार अग्रणी रूप से द्वितीय स्थान पर है. 15 वर्ष से गृहविभाग उन्हीं के जिम्मे है.'

patna
एनसीआरबी की ओर से जारी रिपोर्ट

'विज्ञापनों के जरिए झूठी महिमामंडन कर रही बिहार सरकार'
आरजेडी नेता ने कहा कि बिहार का हाल-बेहाल है. सुशासन की सरकार फेल है. उन्होंने नीतीश कुमार और सुशील मोदी को महापाखण्डी, महाझूठी, महाभ्रष्ट जोड़ी कहा. तेजस्वी ने नीतीश कुमार और सुमो पर विज्ञापनों के जरिए खुद का महिमामंडन करा-कराकर बिहार को अपराध, हत्या, बलात्कार, हिंसा और दंगों के अंधेरे कुएं में धकेलने का आरोप लगाया है.

  • बिहार के कथावाचक CM को हार्दिक बधाई।

    उनके अथक पलटीमार प्रयासों से देशभर में बिहार को दंगों में प्रथम स्थान मिला है। Murders में द्वितीय, Violent Crime में द्वितीय और दलितों के विरुद्द अपराध में भी बिहार अग्रणी रूप से द्वितीय स्थान पर है।15 वर्ष से गृहविभाग उन्हीं के ज़िम्मे है। pic.twitter.com/vLD7bLOMoN

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'नीतीश कुमार के रहमो करम से है ये हाल'
एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा है कि,'नागपुर स्कूल ऑफ रॉयट के होनहार आज्ञाकारी शिष्य नीतीश कुमार के रहमो करम से बिहार देश का सबसे बड़ा दंगाई प्रदेश बन गया है. बिहार में एक वर्ष में दंगों के कुल 11,698 मामले दर्ज किए गए. अब कुर्सी कुमार जी प्रवचन देंगे कि मैं कम्युनलिज्म से समझौता नहीं करता.'

Intro:Body:

Tejashwi yadav on Nitish kumar


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.