केंद्र-राज्य में NDA सरकार, बावजूद नीतीश बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिला पा रहे: तेजस्वी यादव

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 6:56 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 7:28 PM IST

Tejashwi Yadav Attack on CM

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग के लेकर सीएम नीतीश कुमार को एक बार फिर घेरा है. उन्होंने कहा कि दुखद है कि केंद्र से लेकर राज्य तक एनडीए सरकार होने के बाद भी सीएम नीतीश विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिलवा पा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

नई दिल्ली/पटना: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग ( Demand Of Special Status to Bihar) को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Opposition Leader Tejashwi Yadav) ने इस मुद्दे को लेकर एक बार फिर नीतीश सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य दोनों जगह एनडीए (NDA) की सरकार है. इसके बाद भी नीतीश कुमार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिलवा पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें - BJP सांसद ने कर दिया साफ- नहीं मिल सकता बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, JDU इसकी मांग ना करे

नेता प्रतिपक्ष यादव ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, इसकी मांग राजद सांसद मनोज झा ने संसद में किया. राजद बहुत पहले से मांग उठाते आ रही है. यूपीए (UPA) 1 में हम लोगों के 22 सांसद थे. उस समय लालू यादव के नेतृत्व में बिहार को 1 लाख 44 हजार करोड़ का पैकेज मिला था.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

"बिहार में NDA के 39 सांसद हैं. BJP जदयू के सांसद केंद्र सरकार में मंत्री हैं लेकिन तब भी बिहार को केंद्र सरकार से कोई लाभ नहीं दिलवा पा रहे हैं. नीतीश कुमार 16 साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं और तब कह रहे हैं कि बिहार पिछड़ा हुआ राज्य है. नीतीश कुमार अपने सहयोगी दल BJP से मदद मांग रहे हैं. केन्द्र और बिहार दोनों जगह NDA की सरकार है. इसके बाद भी नीतीश कुमार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिलवा पा रहे हैं. "- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

तेजस्वी ने कहा की नीतीश कुमार को अपनी कुर्सी बहुत प्यारी है. उनको सिर्फ मुख्यमंत्री बने रहने से मतलब है. अपमानित होकर, अपशब्द सुनकर भी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहना चाहते हैं. उनको बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं है. बिहार के युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रहे. कानून व्यवस्था दुरुस्त नहीं कर पा रहे. उद्योग धंधे लगवा नहीं पा रहे हैं. वह हर मोर्चे पर फेल हैं.

"स्वास्थ्य व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था बिहार में चौपट है. केंद्र सरकार के मना करने के बाद नीतीश खुद से बिहार में जातीय जनगणना नहीं करा रहे हैं. केंद्र सरकार से विशेष पैकेज नहीं मांग पा रहे हैं. नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार को गरीब, पिछड़ा हुआ दिखाया गया है. नीति आयोग केंद्र सरकार की संस्था है. इसके बाद भी नीतीश बिहार को उसका हक नहीं दिलवा पा रहे हैं."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

बता दें विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर जदयू लगातार भाजपा और केंद्र सरकार पर हमलावर है और इसकी मांग कर रही है. नीति आयोग की रिपोर्ट में जब से बिहार को गरीब, पिछड़ा दिखाया गया है. तब से लगातार जदयू इसकी मांग उठा रही है. लेकिन भाजपा का स्पष्ट कहना है कि यूपीए सरकार के शासनकाल में विशेष राज्य का दर्जा देने का प्रावधान खत्म कर दिया गया था. इसलिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता. केंद्र सरकार ने बिहार को विशेष पैकेज दिया है. हर संभव सहायता कर रही है.

यह भी पढ़ें - जेडीयू सांसदों की बैठक के बाद ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला, कहा- 'अव्यवस्था के प्रतीक हैं नेता प्रतिपक्ष'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Dec 23, 2021, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.