ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार और अफसरशाही पर तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा, लगाया बड़ा आरोप

author img

By

Published : Aug 29, 2021, 1:32 PM IST

Updated : Aug 29, 2021, 2:03 PM IST

Tejashwi
Tejashwi

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भ्रष्टाचार और अफसरशाही को लेकर बिहार सरकार को घेरा है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) ने एक बार फिर नीतीश सरकार ( Nitish Government ) पर हमला बोला है. तेजस्वी ने ट्वीट कर बिहार सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने नीतीश के मंत्रियों पर रिश्वतखोरी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी पर BJP का पलटवार- 'देश के दलित- जनजाति समाज के लोग क्या पशु-पक्षी के समान हैं.. माफी मांगें'

तेजस्वी ने ट्वीट किया है 'बिहार में अफसरशाही चरम पर है. अधिकारी सीना तान सरकारी काम में लापरवाही कर भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को बढ़ावा देते है. जनप्रतिनिधियों को अपमानित करते हैं और नागरिकों को तो पांव के धूल बराबर नहीं समझते, पर सरकार व मंत्रियों को इससे क्या? उन्हें तो बंदरबांट में अपने हिस्से से मतलब है.'

  • एनडीए सरकार में सत्तारूढ़ दल व बेखौफ अफसरों के लिए भ्रष्टाचार बाएँ हाथ का खेल बन गया है। दोनों मिलकर अवैध कमाई करते हैं और नागरिक घूस, सरकारी बेपरवाही, परेशानी व भ्रष्टाचार के दुष्चक्र में पिस कर रह जाते हैं।

    जनता भटक भटक कर रह जाती है पर सुनवाई, कार्रवाई का नामोनिशान नहीं होता।

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा है 'एनडीए सरकार में सत्तारूढ़ दल व बेखौफ अफसरों के लिए भ्रष्टाचार बाएं हाथ का खेल बन गया है. दोनों मिलकर अवैध कमाई करते हैं और नागरिक घूस, सरकारी बेपरवाही, परेशानी व भ्रष्टाचार के दुष्चक्र में पिस कर रह जाते हैं.'

ये भी पढ़ें: नीतीश-तेजस्वी के इस फोटो पर 'रीढ़ की हड्डी' वाली राजनीति, RJD-NDA में वार-पलटवार

गौरतलब है कि अफसरशाही के मुद्दे पर नीतीश के मंत्री भी सवाल उठा चुके हैं. कुछ दिनों पहली मंत्री मदन सहनी ने आरोप लगाया था कि अधिकारी उनके सुनते नहीं है. सहनी ने यहां तक कह दिया था कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा भी दे देंगे.

सहनी के इस बयान के बाद बिहार में जमकर सियासत हुई थी. पक्ष-विपक्ष में खूब बयानबाजी हुई थी. इसी क्रम तेजस्वी यादव ने अब इस मुद्दे को उठाया है.

Last Updated :Aug 29, 2021, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.