मांझी पर तारिक बोले- वहां उनकी मांग नहीं मानी गई, तो फिर लौट आएंगे

author img

By

Published : Sep 2, 2020, 7:26 PM IST

तारिक अनवर

जीतन राम मांझी पर तारिक अनवर ने कहा कि अगर कोई गठबंधन तोड़ता है, तो जनता को बोलने के लिए कुछ न कुछ मुद्दा चाहिए होता है.

नई दिल्ली/ पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने कहा कि पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी अब एनडीए में शामिल हो गए हैं. लेकिन इससे बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को कोई नुकसान नहीं होने वाला है. महागठबंधन में अब जितने दल हैं, सभी एकजुट हैं.

तारिक अनवर ने कहा कि जीतन राम मांझी हो सकता है कि जल्द एनडीए से वापस महागठबंधन में भी आ जाए, एनडीए में अगर उनकी मांग को नहीं माना जाएगा, उनके अनुसार फैसले नहीं लिए जाएंगे, तो एनडीए में भी ज्यादा दिन तक वो नहीं रुकेंगे. वह कई बार दल बदल चुके हैं, कांग्रेस से उनकी राजनीति की शुरुआत हुई थी फिर वो राजद में गए, राजद से जदयू में गए, फिर एक अलग पार्टी बनाई. एनडीए से गठबंधन किया, वहां से महागठबंधन में गए और आज फिर वापस एनडीए में चले गए.

पेश है रिपोर्ट

'राजद के साथ जाना भूल थी'

वहीं, मांझी ने आज कहा कि राजद के साथ जाना उनकी भूल थी, राजद में भ्रष्टाचार है. इस पर तारिक अनवर ने कहा कि अगर कोई गठबंधन तोड़ता है, तो जनता को बोलने के लिए कुछ न कुछ मुद्दा चाहिए होता है. इसलिए मांझी इस तरह की बातें कह रहे हैं.

जीतन राम मांझी एनडीए का हिस्सा हैं

बता दें जीतन राम मांझी ने आज ऐलान कर दिया है कि आज से वो एनडीए का हिस्सा हैं, जदयू से उनका गठबंधन रहेगा, एनडीए को मजबूत करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि राजद के साथ जाना मेरी गलती थी, वहां भ्रष्टाचार है. उन्होंने कहा कि हमने कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग की थी, ताकि सीएम कैंडिडेट और सीट शेयरिंग के मुद्दे पर फैसला हो सके. लेकिन महागठबंधन में हमारी मांगों की अनदेखी की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.