ETV Bharat / state

Patna News: तारेगना रेल थाना पुलिस ने ट्रेन में चलाया सघन चेकिंग अभियान, अवैध शराब तस्करी की मिली थी सूचना

author img

By

Published : Jun 28, 2023, 3:27 PM IST

तारेगना स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान
तारेगना स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान

पटना में ट्रेनों से शराब की तस्करी का मामला कई बार देखने को मिला है. इस बार भी ऐसी सूचना तारेगना रेल पुलिस को मिली. जिसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना: बिहार में शराब तस्कर कारोबार के लिए नए-नए तरीके ढूंढ ले रहे हैं. लगातार ट्रेनो से पटना-गया रेलखंड में अवैध तरीके से शराब तस्करी की शिकायतें मिलती रहती है. इसी कड़ी में इस बार मिली गुप्त सूचना के आधार पर कोडरमा से भारी मात्रा में शराब ट्रेनों में लाई जा रही थी. जिसको लेकर तारेगना रेल पुलिस ने विभिन्न बोगियों में सघन जांच अभियान चलाया. हालांकि छापेमारी से पहले ही शराब तस्करों को इसकी भनक लग चुकी थी और वो पिछले ही स्टेशन पर उतर गए.

पढ़ें-Anti Drug Day: यात्रियों से हाथ जोड़कर की नशा से दूर रहने कि गुजारिश की, तारेगना रेल थाना पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान

अपराधियों में हड़कंप: हालांकि इस दौरान शराब तस्करी के अलावा नशा खुरानी, चेन स्नेचर के बीच हड़कंप मची रही. स्टेशन पर भागम भाग का माहौल बना रहा. स्टेशन से छापेमारी की सीधी लाइव तस्वीरें देखी गई है. जहां पर रेल थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सभी पुलिस पदाधिकारियों ने विभिन्न ट्रेन के बौगियों में एक-एक कर सघन छापेमारी की. संदिग्ध की तलाशी ली गई, सभी बोगियों के शौचालय से लेकर हर जगह पर तलाशी ली गई है.

क्या कहते हैं रेल थाना प्रभारी: वहीं पूरे मामले में रेल थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि यह अभियान अब लगातार चलेगा. इसके तहत चेन स्नेचर, नशा खुरानी और ट्रेनों से शराब ले जाने वालों की अब खैर नहीं रहेगी. लगातार विभिन्न ट्रेनों की बोगियों में जांच अभियान चलाई जाएगी ताकि यात्रियों के बीच यात्रा करने के दौरान किसी भी तरह की कोई घटना ना घटे.

"यह अभियान अब लगातार चलेगा. इसके तहत चेन स्नेचर, नशा खुरानी और ट्रेनों से शराब ले जाने वालों की अब खैर नहीं रहेगी. लगातार विभिन्न ट्रेनों की बोगियों में जांच अभियान चलाई जाएगी ताकि यात्री सुरक्षित सफर कर सकें."- मुकेश कुमार सिंह, रेल थाना प्रभारी, तारेगना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.