ETV Bharat / state

Sports News: T20 गली क्रिकेट नेशनल लीग का पटना में आगाज, MLA संजीव चौरसिया ने भांजा बल्ला

author img

By

Published : Jun 8, 2023, 1:08 PM IST

बिहार में टी20 गली क्रिकेट नेशनल लीग की शुरुआत हो गई है. इसे लेकर पटना के ऊर्जा स्टेडियम में बुधवार को स्थानीय विधायक बीजेपी संजीव चौरसिया ने बल्ला भांजकर क्रिकेट लीग का आगाज किया. इस साल लीग में 6 टीमें आमने-सामने होंगी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना में टी20 गली क्रिकेट नेशनल लीग
पटना में टी20 गली क्रिकेट नेशनल लीग

टी20 गली क्रिकेट नेशनल लीग

पटना: राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में बुधवार से टी20 गली क्रिकेट नेशनल लीग की शुरुआत हो गई है. स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया ने मैदान पर बल्ला भांजकर क्रिकेट लीग की शुरुआत की है. इस गली क्रिकेट लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. यह टीमें स्ट्राइकर रेड, बिहार स्ट्राइकर ब्लू, बिहार स्ट्राइकर ग्रीन, बिहार स्ट्राइकर स्यान, बिहार स्ट्राइकर येलो और बिहार पर्पल हैं. टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुए लीग के आयोजन निदेशक दिव्य प्रभात ने बताया कि पहली बार इस प्रकार के गली क्रिकेट लीग का बिहार में आयोजन हो रहा है.

पढ़ें-अंगिका एवेंजर्स का विजय अभियान जारी, सूफीयान आलम रहे मैच के हीरो

6 टीमों में होगी टक्कर: यह तीन दिवसीय टूर्नामेंट है जिसमें 6 टीमें हिस्सा ले रही है और आपस में ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी. उन्होंने बताया कि सभी मैच दिन में खेला जाएगा. उन्होंने बताया कि इस प्रकार के टूर्नामेंट से निश्चित तौर पर बिहार में क्रिकेट को लेकर के क्रिकेट खेलने वाले युवाओं में उत्साह और बढ़ेगा. बिहार के क्रिकेटरों को शिकायत रहती थी कि बिहार में टूर्नामेंट नहीं होते हैं ऐसे में वह लोग बीसीए से संबद्धता लेते हुए इस लीग का आयोजन करा रहे हैं. बिहार के विभिन्न जिलों से खेलने वाले खिलाड़ी विभिन्न टीमों में शामिल है. सभी खिलाड़ी अंडर-19 ग्रुप के हैं.

"पहली बार इस प्रकार के गली क्रिकेट लीग का बिहार में आयोजन हो रहा है. यह तीन दिवसीय टूर्नामेंट है जिसमें 6 टीमें हिस्सा ले रही है और आपस में ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी. सभी मैच दिन में खेला जाएगा. इस प्रकार के टूर्नामेंट से निश्चित तौर पर बिहार में क्रिकेट को लेकर के क्रिकेट खेलने वाले युवाओं में उत्साह और बढ़ेगा."- दिव्य प्रभात, आयोजन निदेशक

इंपैक्ट प्लेयर और सब्सिट्यूट प्लेयर की पहल: टी20 गली क्रिकेट लीग के निदेशक दिव्य प्रभात ने बताया कि लीग का शुभारंभ वृहद स्तर पर हो रहा है. सभी मैचों के मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के अलावा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज और विकेटकीपर का पुरस्कार भी दिया जाएगा. आईपीएल की तर्ज पर इंपैक्ट प्लेयर और सब्सीट्यूट प्लेयर रखने का भी प्रावधान है. इससे अधिक खिलाड़ियों को एक मैच में खेलने का मौका मिल रहा है. सभी मैच रंगीन पोशाक में सफेद गेंद से खेला जा रहा है. इस क्रिकेट लीग को सफल बनाने के लिए एक कमेटी बनाई गई है. कमेटी की देखरेख में ही सभी मैच खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.