JDU हर हाल में लड़ेगा UP इलेक्शन, BJP बोली- हम अपने बूते चुनाव जीतने में सक्षम

author img

By

Published : Aug 30, 2021, 6:39 PM IST

BJP-JDU alliance

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) को लेकर जेडीयू ने बीजेपी पर दबाव बढ़ा दिया है. पार्टी इस बार हर हाल में उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी. प्रवक्ता नीरज कुमार भी कहते हैं कि इस बार पिछली बार वाली गलती नहीं दोहराएंगे.

पटना: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) अगले साल होना है, लेकिन इसको लेकर अभी से ही बिहार में भी सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. खासकर एनडीए के सहयोगी दल काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. जेडीयू (JDU) लगातार बीजेपी (BJP) को यह संदेश देने की कोशिश कर रहा है कि उत्तर प्रदेश में वह हर हाल में चुनाव लड़ेगा, फिर चाहे बीजेपी के साथ वहां गठबंधन हो या न हो.

ये भी पढ़ें: यूपी JDU अध्यक्ष का दावा- नीतीश के बिहार मॉडल के दम पर उत्तर प्रदेश में भी गाड़ेंगे झंडा

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU Spokesperson Neeraj Kumar) ने कहा है कि हम इस बार पिछली बार वाली गलती दोहराने वाले नहीं हैं. राष्ट्रीय परिषद की बैठक (JDU National Council meeting) में इस बात पर भी चर्चा हुई है.

देखें रिपोर्ट

नीरज कुमार कहते हैं कि इस बार उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में हर हाल में हमलोग चुनाव लड़ेंगे. वहां लगातार हमारा संगठन मजूबत हो रहा है, हमारे नेता लगातार क्षेत्र में घूम रहे हैं. किसी भी कीमत पर हम चुनाव लड़ने से पीछे हटने वाले नहीं है.

ये भी पढ़ें: UP विधानसभा चुनाव को लेकर JDU ने ठोकी ताल तो सकते में आई BJP

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार ने कहा कि जेडीयू उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है. जहां तक हमारे साथ गठबंधन का सवाल है तो उस पर अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व को करना है.

अरविंद कुमार ये भी कहते हैं कि बीजेपी जेडीयू के दबाव में आने वाली नहीं है. जहां तक हमारा सवाल है तो योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार ने वहां काफी काम किया है. लिहाजा हम वहां अपने दम पर चुनाव जीतने में सक्षम हैं.

ये भी पढ़ें:2024 में नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए बिखरे विपक्ष को एक मंच पर लाने में जुटे लालू, UP चुनाव से तय होगा गठबंधन का भविष्य

आपको बताएं कि रविवार को जेडीयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने आए उत्तर प्रदेश जेडीयू अध्यक्ष (UP JDU President) अनूप सिंह पटेल (Anoop Singh Patel) ने उपेंद्र कुशवाहा के आवास पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि 200 से अधिक सीटों पर यूपी में हम लोग तैयारी कर रहे हैं, यदि गठबंधन नहीं हुआ तो अकेले चुनाव लड़ेंगे. नीतीश के बिहार मॉडल के सहारे चुनाव में हम लोग जनता के बीच जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.