ETV Bharat / state

Patna News: संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या की तफ्तीश में जुटी पुलिस

author img

By

Published : May 15, 2023, 10:50 AM IST

पटनासिटी में संदिग्ध अवस्था में लाश मिली
पटनासिटी में संदिग्ध अवस्था में लाश मिली

राजधानी पटना में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है. बाइपास थाना इलाके में एसएल पेट्रोल पंप के पास जल्ला किनारे युवक का शव मिलने के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: बिहार का अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में लगातार गोलीबारी, लूट और हत्या की घटना बढ़ती जा रही है. सोमवार सुबह पटना सिटी (Suspected dead Body In Patnacity) के बाइपास थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएल पेट्रोल पंप के नजदीक जल्ला किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव बरामद हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें- Loot In Motihari: अपराधियों ने एक CSP और एक फाइनेंसकर्मी से लूटा 2 लाख, छानबीन में जुटी पुलिस

पेट्रोल पंप के बाद संदिग्ध अवस्था में शव मिला: पटनासिटी के बाईपास थाना क्षेत्र स्थित एस एल पेट्रोल पंप के नजदीक आज सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव जल्ला किनारे फेंका हुआ देखा. शव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को आशंका है कि प्रथम दृष्टया युवक की हत्या करने के बाद शव को ठिकाना लगाने के लिए जल्ला किनारे अपराधियों ने फेंक दिया है. जबकि पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हकीकत की जानकारी सभी को हो जाएगी कि युवक की हत्या हुई है या फिर आत्महत्या?

मृतक युवक की शिनाख्त नहीं: स्थानीय लोगों और पुलिस वालों के मुताबिक अभी तक इसकी कोई पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस अभी यह तलाशने में जुटी है कि इस युवक की पहचान क्या है. कहां का रहने वाला है. इन सभी तथ्यों को पुलिस जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.