ETV Bharat / state

'बिहार भाजपा के संकटमोचक सुशील मोदी', राजधानी में लगे पोस्टर, क्या बड़े बदलाव के हैं संकेत?

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 4, 2024, 12:30 PM IST

Sushil Modi: बिहार की राजनीति में पोस्टर के जरिए वार और बड़ा संदेश देने का सिलसिला जारी है. ऐसे में बीजेपी नेता सुशील मोदी का एक पोस्टर सामने आया है. इस पोस्टर में सुशील मोदी को बिहार बीजेपी का संकटमोचक बताया गया है. सुशील मोदी को जन्मदिन की बधाई दी गई है और पोस्टर में हनुमान जी और सुशील मोदी की तस्वीर है.

बिहार भाजपा के संकटमोचक सुशील मोदी
बिहार भाजपा के संकटमोचक सुशील मोदी

देखें वीडियो

पटना: राजधानी में आए दिन ऐसे-ऐसे पोस्टर लगाए जाते हैं, जो सियासत में हलचल पैदा कर देता है. पोस्टर से नए अटकलों का बाजार भी गरमा जाता है. ऐसा ही एक और पोस्टर पटना के इनकम टैक्स गोलंबर में लगाया गया है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के पोस्टर ने एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है. क्योंकि इसमें उन्हें बीजेपी का संकटमोचक बताया गया है.

'भाजपा के संकटमोचक सुशील मोदी': बिहार की राजनीति में इन दिनों सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. राजनीतिक उलटफेर की संभावना बनी हुई है. इन सब के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से 5 जनवरी को सुशील मोदी का जन्मदिन बड़े ही उत्साह से मनाने की तैयारी की जा रही है. राजधानी पटना शहर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कई पोस्टर लगाए हैं.

पटना में लगा पोस्टर: भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी बिहार भाजपा के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं. फिलहाल सुशील मोदी को संगठन में जगह नहीं मिली है, बावजूद इसके समर्थक सुशील मोदी को संकटमोचक मानते हैं. सुशील मोदी, जेपी आंदोलन के कोख से निकले हैं और बिहार बीजेपी को यहां तक लाने में उनकी भूमिका अहम है.

बीजेपी में बदलाव के संकेत तो नहीं?: संकट की स्थिति में सुशील मोदी फ्रंट फुट पर आते हैं और राजनीतिक दाव से सबको चौंका देते हैं. जब नीतीश कुमार ने एक साल पहले एनडीए छोड़ा था तब सुशील मोदी आगे आए थे और मोर्चा संभाला था. सुशील मोदी को बिहार बीजेपी के संगठन में कोई पद फिलहाल नहीं दिया गया है है लेकिन वह राज्यसभा सांसद हैं और बिहार की राजनीति को अपने हिसाब से मोड़ने की कोशिश करते हैं.

पोस्टर में हनमान जी और सुशील मोदी की तस्वीर: उनके इस कला के चलते समर्थक उन्हें संकटमोचक की भूमिका में देखते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजधानी पटना में कई पोस्टर लगाए हैं. सुशील मोदी को जहां एक ओर बधाई दी गई है वहीं बिहार बीजेपी का संकटमोचक भी बताया गया है. पोस्टर पर बजरंग बली और सुशील मोदी की बड़ी सी तस्वीर है. यह पोस्टर सुशील मोदी फैंस एसोसिएशन बिहार की ओर से पटना के चौक चौराहों पर लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें-

'मंदिर मानसिक गुलामी और पाखंड का मार्ग', RJD के 'बयान बहादुर' MLA ने लगवाया विवादित पोस्टर

राजद कार्यालय के बाहर शहाबुद्दीन एंड फैमिली का पोस्टर, नये साल पर बधाई संदेश के बहाने दूरी पाटने की कोशिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.