ETV Bharat / state

Chandrayaan 3: 'नरेंद्र मोदी के ही आशीर्वाद से यह लैंडिंग संभव हो पाया'- सुशील मोदी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 24, 2023, 5:07 PM IST

चंद्रयान-3 अपने मिशन में सफल रहा. लेकिन, इसकी सफलता का श्रेय लेने की होड़ में राजनीतिक दल आमने-सामने हैं. कांग्रेस ने ट्वीट करके पूछा कि चंद्रयान मिशन की शुरुआत किस प्रधानमंत्री के काल में हुई? दूसरी ओर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मिशन चंद्रयान की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और उनके द्वारा वैज्ञानिकों को लगातार दिए जा रहे प्रोत्साहन को श्रेय दिया है. इसके बाद राजनीति तेज हो गयी. इस पर बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने एक विरोधाभासी बयान दिया. पढ़ें, विस्तार से.

सुशील मोदी, राज्यसभा सदस्य
सुशील मोदी, राज्यसभा सदस्य

सुशील मोदी, राज्यसभा सदस्य

पटनाः बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने चंद्रयान की लैंडिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चंद्रयान की जिस तरह से सफल लैंडिंग हुई है कहीं ना कहीं यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही आशीर्वाद से हो पाया है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस पर अगर कोई राजनीति कर रहा है तो वह गलत है. सुशील मोदी ने कहा कि निश्चित तौर पर चंद्रयान-3 का सफल लैंडिंग जो हुआ है वह केंद्र सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है.

इसे भी पढ़ेंः Chandrayaan 3 : पीएम मोदी ने चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर शुभकामनाओं के लिए विश्व नेताओं का आभार व्यक्त किया

"जब चंद्रयान-2 का मिशन फेल हुआ तो उसके बाद प्रधानमंत्री के मन में यह था कि किसी ने किसी तरह चंद्रयान-3 को सफल बनाया जाए. इसको लेकर वह लगातार प्रयास करते रहे. वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाने का काम किया. जो जरूरत थी वैज्ञानिकों को उसका पूरा करने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने ही किया है. अगर इसको लेकर अगर सरकार अपनी उपलब्धि बताती है तो उसमें गलत कहां है."- सुशील मोदी, राज्यसभा सदस्य

नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया को संदेश दियाः सुशील मोदी ने कहा कि इस मिशन को सफल करवाने वाले वैज्ञानिकों को भी प्रधानमंत्री ने बधाई दी है. उन्हें धन्यवाद भी दिया है. उन्होंने कहा कि इसरो के इस मिशन को पंख लगाने वाला कोई अगर है तो वो नरेंद्र मोदी है, ये बात उन्हें स्वीकारना होगा जो इस अभियान पर कुछ से कुछ बोल रहे हैं. सुशील मोदी ने कहा कि कहीं ना कहीं पूरी दुनिया को यह संदेश देने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है कि हमारे पास भी वैसी टेक्नोलॉजी है जिसके कारण हम लोग इस तरह के अभियान को सफल बना सकते हैं.

क्या है मामलाः चंद्रयान 3 चांद की सतह पर उतरने वाला था, उससे थोड़ी देर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल तरीके से जुड़े. चंद्रयान 3 की सफलतापूर्वक लैंडिंग के बाद उन्होंने इसे देश की महान उपलब्धि बताया. इसके लिए पूरे देश, वैज्ञानिकों और देशवासियों को बधाई दी. पीएम मोदी के टीवी पर आते ही विपक्षी दलों ने मिशन चंद्रयान का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.