ETV Bharat / state

Bihar Politics: सुशील मोदी का CM पर हमला, कहा- 'हम जानते हैं कि नीतीश कुमार तेजस्वी पर नहीं करेंगे कार्रवाई'

author img

By

Published : Jul 10, 2023, 3:30 PM IST

राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी
राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला कर रही है. वहीं, अब सुशील मोदी ने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि वो जानते हैं कि मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर कार्रवाई नहीं करेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी

पटना: बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी यादव पर हुए चार्जशीट को लेकर बड़ा बयान दिया है. पटना में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमने सुना है कि अब यह लोग बोल रहे हैं कि पुराने मामले पर चार्जशीट की गई है. लेकिन सच्चाई यही है कि लैंड फॉर जॉब का मामला नया मामला है और उसको लेकर चार्ज सीट किया गया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Assembly Monsoon Session : एक ही गाड़ी से विधानसभा पहुंचे CM नीतीश और तेजस्वी, क्या महागठबंधन में सब ठीक हो गया?

नीतीश कुमार पर चुप्पी साधने का आरोप: सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश जी तेजस्वी यादव पर कार्रवाई नहीं कर सकते हैं. वो राजद की कृपा से सत्ता में बने हैं. यही कारण है कि मजबूरी है उनकी, बीजेपी के साथ आ नहीं सकते हैं. सारा रास्ता बंद है. उनकी एंट्री एनडीए में हो नहीं सकती है. ये बात आप साफ-साफ समझ लीजिए, तो लोग क्या करेंगे सब जानते हैं. इसीलिए भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद हो या चार्जशीट दाखिल होने की बात हो, उसपर वो चुप्पी साधे रहेंगे.

हमलोग तेजस्वी से इस्तीफा की मांग करते रहेंगे. अब ये लोग कह रहे हैं कि पुराना मामला में चार्जशीट हुआ है, वो बिल्कुल गलत है. तेजस्वी यादव ने जिस कंपनी को मात्र एक लाख रुपए में खरीदा, आज वह करोड़ों का हो गया है. इसका जवाब तो देना होगा की आखिर किस तरह इतनी कमाई हुई."- सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी

सुशील मोदी का सीएम नीतीश पर वार: बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि कुछ लोग यह बोल रहे हैं कि वह पूरी तरह से गलत है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का विधानसभा मार्च है. वो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं से आह्वान करते हैं कि वह 13 मार्च को 11 बजे से पहले गांधी मैदान में पहुंच जाएं और हमलोग मुख्य रूप से सरकार की नीति के खिलाफ विधानसभा मार्च करेंगे.

"हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं से आह्वान करते हैं कि वह 13 मार्च को 11 बजे से पहले गांधी मैदान में पहुंच जाएं. हमलोग मुख्य रूप से सरकार की नीति के खिलाफ विधानसभा मार्च करेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा था दस लाख नौकरी युवाओं को दी जाएगी, वो नौकरी कहां गई. जो नौकरी दी जा रही है, वो पहले का वैकेंसी था. जिस समय बीजेपी सरकार में थी."- सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.