ETV Bharat / state

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दो जजों को पटना हाईकोर्ट स्थानांतरित करने की अनुशंसा

author img

By

Published : Nov 17, 2022, 8:31 PM IST

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जस्टिस निखिल एस कारियल और जस्टिस ए अभिषेक रेड्डी को पटना हाई कोर्ट स्थानांतरित करने की अनुशंसा की गई है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना हाईकोर्ट
पटना हाईकोर्ट

पटना: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Supreme Court Collegium) ने जस्टिस निखिल एस कारियल (Justice Nikhil S Karial) एवं जस्टिस ए अभिषेक रेड्डी को पटना हाई कोर्ट स्थानांतरित करने की अनुशंसा की है. भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में कॉलेजियम की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

ये भी पढ़ें- 10 जुलाई को पटना हाईकोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी सुनवाई

दो जजों को पटना हाईकोर्ट स्थानांतरित करने की अनुशंसा: गुजरात हाईकोर्ट के जस्टिस निखिल एस. कारियल का जन्म 9 मई 1974 को हुआ था. उन्होंने वर्ष 1998 में बार काउंसिल ऑफ गुजरात के साथ एक वकील के रूप में नामांकन किया और सेवा कानून, नागरिक और आपराधिक कानूनों के क्षेत्रों में अभ्यास किया. उनकी नियुक्ति 4 अक्टूबर, 2020 को गुजरात हाईकोर्ट के जज के रूप में की गई थी.

चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में हुई कॉलेजियम की बैठक: जस्टिस ए अभिषेक रेड्डी वर्तमान में तेलंगाना हाईकोर्ट के जज हैं. उन्होंने जुलाई, 1990 में वकालत शुरू की और उन्हें 26, अगस्त 2019 को तेलंगाना हाईकोर्ट का जज बनाया गया. गौरतलब है कि पटना हाईकोर्ट में 53 जजों के कुल स्वीकृत पद है, जिसमें केवल 34 जज कार्यरत हैं, और 19 जजों के पद रिक्त हैं.

ये भी पढ़ें- ...तो बिना होमवर्क के लाया गया शराबबंदी कानून! जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.