ETV Bharat / state

मसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट तैयार, एक हफ्ते में शुरू होगी सप्लाई

author img

By

Published : Sep 13, 2021, 7:17 PM IST

ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार
ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार

मसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल में एनएचएआई की ओर से बनाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट लगभग तैयार हो गया है. अगले हफ्ते से इस प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई शुरू हो जाएगा. पढ़ें पूरी खबर-

पटना: कोरोना (Covid-19) के दूसरी लहर के दौरान बिहार के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत हुई थी. जिसे देखते हुए सरकार की ओर से प्रदेश के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन युनिट लगाने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. इसी कड़ी में एनएचएआई (NHAI) की ओर से बिहार (Bihar) के पांच अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) लगाने की कवायद शुरू की गयी थी. इसी के तहत मसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल में बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट बनकर लगभग तैयार हो गया है.

ये भी पढ़ें:ANMMCH के ऑक्सीजन प्लांट में कुक के काम करने पर स्वास्थ्य विभाग सख्त, अधीक्षक से मांगा जवाब

मसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट लगभग तैयार हो गया है. जिसे मंगलवार को पूरा कर लिया जाएगा. एक हफ्ते में इस प्लांट से गैस की सप्लाई शुरू हो जाएगी. यह गैस प्लांट बनने से न केवल मसौढ़ी बल्कि आसपास के जितने भी इलाके हैं. वहां के लोगों को इससे काफी सुविधा मिलेगी. इस संबंध में अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीता रानी ने बताया कि मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगभग तैयार हो गया है. कुछ काम बाकी है. जिसे एक दो दिनों में पूरा कर लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि एक हफ्ते में इस प्लांट से गैस की सप्लाई शुरू हो जाएगी. इस प्लांट से 50 बेड के लिये सप्लाई शुरू हो जाएगी. गौरतलब है कि कोरोना के दूसरी लहर के दौरान हुई दिक्कतों को देखते हुए सरकार कोरोना के संभावित तीसरी लहर से पहले स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने में जुटी हुई है. ताकि अगर तीसरी लहर आये तो उस समय ऑक्सीजन की किल्लत न हो.

ये भी पढ़ें:ऑक्सीजन को लेकर PMCH हुआ आत्मनिर्भर, 21 हजार लीटर हुई उत्पादन क्षमता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.