'20 साल पहले के बिहार को कोई बच्चा क्या जानेगा.. विकास देखने के लिए चश्मे का नंबर चेंज कराएं PK'

author img

By

Published : May 5, 2022, 3:46 PM IST

Minister Pramod Kumar On Prashant Kishor

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) पर उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार ने निशाना साधते हुए कहा 'अगर किसी को बिहार का विकास नहीं दिखता तो पावर(चश्मे का नंबर) बदल ले. 20 साल पहले बिहार कैसा था ये कोई बच्चा क्या जानेगा. पूरे देश में नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है.'

पटना: प्रशांत किशोर को लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. सभी दलों के नेता अपने-अपने तरह से इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार (Sugarcane Minister Pramod Kumar) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा साफ है और कोई भी लोग अगर प्रोपेगेंडा फैलाकर बिहार में राजनीति करना चाहते हैं तो जनता उन्हें सफल नहीं होने देगी.

पढ़ें- नीतीश के साथ सियासी संबंधों के सवाल पर मुस्कुराए PK- 'सारे कयास गलत, साथ काम करना और सहमति दोनों अलग विषय'

प्रमोद कुमार ने पीके पर साधा निशाना: प्रमोद कुमार (Minister Pramod Kumar On Prashant Kishor) ने कहा कि भाजपा का डंका पूरे देश में बज रहा है. पूरे विश्व के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानते हैं और सब उन्हें मान सम्मान भी देते हैं. देश की जनता ने भी उन्हें दो दो बार प्रधानमंत्री बनाया है. निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी का क्या कुछ एजेंडा है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है. देश की जनता भी उस एजेंडे के साथ है. उन्होंने प्रशांत किशोर पर पलटवार करते हुए कहा कि वह प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से आने वाले लोग हैं. अब जनता लिमिटेड कंपनी में आ रहे हैं.

"प्रशांत किशोर राजनीतिक दल की बात करते हैं, लेकिन जनता उन्हें कितना पसंद करेगी यह उन्हें भी पता है. हम लोगों को भी पता है. भाजपा की पूर्ण नीति है सिद्धांत है और यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी लगातार लोगों के बीच जाकर अपने सिद्धांतों को बताती है. बीजेपी की नीति को जनता का साथ मिल रहा है. अगर किसी को बिहार का विकास नहीं दिखता है तो उसे अपने चश्मे का पावर चेंज करना चाहिए. 20 साल पहले बिहार क्या था ये कोई बच्चा क्या जानेगा..उसके मम्मी पापा जानेंने. पहले से 112 पार्टी थी प्रशांत किशोर भी पार्टी बनाएंगे तो ये संख्या 113 हो जाएगी. इससे ज्यादा और कोई फर्क नहीं पड़ेगा."- प्रमोद कुमार,गन्ना उद्योग मंत्री, बिहार

प्रशांत किशोर का ऐलान : इससे पहले, चुनावी रणनीतिकार के रूप में चर्चित प्रशांत किशोर (prashant kishor jan suraj plan) ने अपने भविष्य की योजना का खुलासा करते हुए गुरुवार को कहा कि वे बिहार में पदयात्रा करेंगे और करीब 17 से 20 हजार लोगों से मिलकर उनका सुझाव लेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार को अगर अग्रणी राज्यों की सूची में लाना है तो नई सोच और नए प्रयास की जरूरत है. पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने जन सुराज की चर्चा करते हुए कहा कि दो अक्टूबर से वे पश्चिम चंपारण से पदयात्रा की शुरूआत करेंगे. इस दौरान जिन लोगों से मिलने की आवश्यकता होगी उनसे मुलााकत करूंगा और उन्हें जनसुराज की परिकल्पना से जोड़ने का प्रयास करूंगा.

'अभी नहीं बना रहा कोई राजनीतिक दल' : प्रशांत किशोर ने फिलहाल राजनीतिक पार्टी बनाने से इंकार किया. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी तक 17 से 18 हजार लोगों को चिह्नित किया गया है, एक महीने में इनकी संख्या 20 हजार भी हो सकती है. इन लोगों से मिलकर, बैठक कर आगे की योजना तय की जाएगी कि राजनीतिक पार्टी बनानी है कि मंच बनाना है या ऐसे ही रहना है. उन्होंने इतना जरूर कहा कि जो भी होगा उसमें मैं एक सदस्य रहूंगा. वह पार्टी प्रशांत किशोर की नहीं होगी.

पढ़ें- 'pk को सबक सिखाएगी बिहार की जनता'.. RJD-HAM की ओर से आया ये रिएक्शन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.