ETV Bharat / state

स्कूल में मतगणना केन्द्र बनाए जाने से छात्रों की बढ़ी परेशानी, जमीन पर बैठकर परीक्षा देने को मजबूर

author img

By

Published : Oct 29, 2021, 2:29 PM IST

पटना के फुलवारी शरीफ प्लस टू हाई स्कूल में पंचायत चुनाव संबंधी कार्य होने की वजह से छात्रों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. मतगणना केन्द्र बनाए जाने की वजह से छात्रों ने स्कूल कैंपस में जमीन पर बैठकर परीक्षा दी.

जमीन पर बैठकर परीक्षा
जमीन पर बैठकर परीक्षा

पटनाः बिहार में इन दिनों पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) चल रहा है. सुविधा के अनुसार, आंगनबाड़ी केन्द्रों, सामुदायिक भवनों और स्कूलों का उपयोग किया जा रहा है. फुलवारीशरीफ प्रखंड में हाईस्कूल को मतगणना केन्द्र बनाया गया है जिसके चलते छात्रों को जमीन पर बैठकर परीक्षा देना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: छठे चरण के मतदान की तैयारी, DM और SSP ने वज्रगृह और मतगणना केंद्र का लिया जायजा

दरअसल, फुलवारीशरीफ हाई स्कूल में छात्रों का इंटरनल परीक्षा चल रही है. लेकिन यहां मतदान केन्द्र बने होने की वजह से शुक्रवार को जमीन पर पर बैठकर छात्र परीक्षा देते नजर आए. क्योंकि, स्कूल के ज्यादातर कमरे और संसाधनों को मतगणना कार्य में इस्तेमाल किया जा रहा है. इस वजह से छात्रों को परेशानी हो रही है.

छात्रों ने बताया कि स्कूल में बैठने के लिए कोई रूम खाली नहीं है. जो खाली भी हैं, चुनाव की वजह से उनक कमरों को बंद कर दिया गया है. छात्रों ने बताया कि इंटर परीक्षा को लेकर परीक्षा भी जरुरी थी, लिहाजा उन्हें मजबूरी में बाहर में ही जमीन पर बैठकर परीक्षा देना पड़ रहा है. बता दें कि यह परीक्षा 19 तारीख को होनी थी लेकिन स्कूल में पंचायत चुनाव संबंधी कार्य होने की वजह से इसे आज ही आयोजित करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें- OCR तकनीक से पंचायत चुनाव की मतगणना, पारदर्शिता के साथ-साथ रिकॉर्ड भी मौजूद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.