ETV Bharat / state

बोले केके सिंह के वकील- सुशांत की PM रिपोर्ट में नहीं लिखा टाइम ऑफ डेथ, मुंबई पुलिस को देना होगा जवाब

author img

By

Published : Aug 15, 2020, 9:26 PM IST

केके सिंह के वकील विकास सिंह ने सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि उन्हें मिली पीएम रिपोर्ट टाइम ऑफ डेथ नहीं है. इसका जवाब मुंबई पुलिस और कूपर हॉस्पिटल को देना पड़ेगा.

सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

नई दिल्ली/पटना: सुशांत राजपूत के परिजनों के वकील विकास सिंह ने बड़ा सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि मुझे जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली है. उसमें उनकी टाइम ऑफ डेथ यानी मौत का समय नहीं दर्शाया गया है. इसपर मुंबई पुलिस और पीएम करने वाले कूपर हॉस्पिटल को जवाब देना पड़ेगा.

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को दो महीने से ज्यादा समय हो गया है. ऐसे में सुशांत केस की जांच सीबीआई कर रही है. वहीं, हर रोज इस मामले पर कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है. सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में लिखित एफआईआर दर्ज करवायी है. इस एफआईआर के बाद ईडी भी मामले की जांच कर रही है.

केके सिंह के वकील विकास सिंह

विकास सिंह ने उठाए सवाल
केके सिंह के वकील विकास सिंह का कहना है कि जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट मैंने देखी है, उसमें मौत के समय का जिक्र नहीं है. ये महत्वपूर्ण जानकारी है. इससे पुष्टि होती है कि क्या सुशांत की मौत के बाद उन्हें लटकाया गया या लटकने के बाद उनकी मौत हुई. इसके साथ ही उन्होंने कई बातें कहीं.

सुशांत केस

  • अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून को मुंबई में बांद्रा स्थित घर पर हुआ.
  • उनकी मौत को लेकर फैन्स से लेकर फैमिली मेंबर तक आश्चर्यचकित हैं.
  • महाराष्ट्र पुलिस ने 14 जून को डिक्लेयर कर दिया था कि सुशांत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
  • इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी. लेकिन मुंबई पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की, जिसको लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.
  • सुशांत के पिता ने पटना में एफआईआर दर्ज करवायी.
  • इस एफआईआर में रिया चकवर्ती और उनके परिजनों को नामजद किया गया है.
  • इसके बाद से मामला और हाईलाइटेड हुआ है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.