ETV Bharat / state

राज्य निर्वाचन आयोग ने दागी BDO का किया तबादला, 60 BDO को मिली नई जिम्मेवारी

author img

By

Published : Mar 17, 2021, 8:40 AM IST

State Election Commission transferred tainted BDO
State Election Commission transferred tainted BDO

बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दागी और आरोपित बीडीओ का तबादला किया गया. ग्रामीण विकास विभाग इस अधिसूचना जारी की गई है. दागी बीडीओ को सहायक परियोजना अधिकारी के पद पर किया गया.

पटना: राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दागी और आरोपित प्रखंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) का तबादला किया गया. ग्रामीण विकास विभाग इस अधिसूचना जारी की गई. दागी बीडीओ को सहायक परियोजना अधिकारी (एपीओ) के पद पर किया गया. 33 प्रखंडों में नये बीडीओ का पोस्टिंग किया गया है.

इन बीडीओ (प्रखंड विकास पदाधिकारी) से ब्लाक का प्रभार लेते हुये सहायक जिला परियोजना पदाधिकारी (एपीओ) बनाया गया.

नामवर्तमान पदस्थापननव पदस्थापन जिला
उमेश कुमार सिंहफेनहारा ( प. चम्पारण )अरवल
राजा राम पंडितबारसोई , कटिहारऔरंगाबाद
प्रेम कुमारभवानीपुर, पूर्णियाकटिहार
मुर्शीद अंसारीसन्हौला, भागलपुरकटिहार
राजीव रंजन कुमारविक्रम, पटनाकिशनगंज
सुशील कुमारअरवलकैमूर
राधा रमन मुरारीलालगंज, वैशालीकैमूर
श्रीमती नीलमसिसवन, सिवानगया
अमित कुमारशिवाजीनगर, समस्तीपुरपूर्णिया
अशोक प्रसादफुलपरास, मधुबनीपूर्वी चंपारण
उदय कुमार फुलपरास, पटना पूर्वी चंपारण
मनोज कुमारचानन, लखीसरायबक्सर
सुभाष कुमार राघोपुर, सुपौलबक्सर
शशि प्रकाश सिंहसिंहवाड़ा, दरभंगामधेपुरा
अविनाश कुमारमकेर, सारणवैशाली
प्रभाकर सिंह औरंगाबाद सदरसिवान
मणि माला कुमारी मरौना,सुपौलमधेपुरा
रज्जन लाल निगमप्रतीक्षारत सिवान
बबलू कुमारप्रतीक्षारतअररिया
गोपाल कृष्णननप्रतीक्षारतकैमूर, भभुआ
जनार्दन तिवारीप्रतीक्षारतप. चंपारण
तेज प्रताप त्यागीप्रतीक्षारतमधेपुरा
मनोज कुमारप्रतीक्षारतवैशाली

इन अधिकारियों को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) के पद पर पदस्थापित किया गया.

  • मोनालिसा प्रियदर्शी को पलासी, अररिया.
  • प्रियंका को बारसोई, कटिहार.
  • कुंदन कुमार को बेलागंज, गया.
  • राजीव रंजन कुमार को सिंघवारा, दरभंगा.
  • शैलेश कुमार केसरी को पुनपुन, पटना.
  • विनोद कुमार को बिक्रम, पटना.
  • लोकेंद्र यादव को जलालगढ़, पूर्णिया.
  • मीनू कुमारी को पकड़ीदयाल, पूर्वी चंपारण.
  • पंकज कुमार उपाध्याय को फेनहारा, पूर्वी चंपारण.
  • जयवर्धन गुप्ता को बड़हरा, भोजपुरा.
  • राजेश कुमार को जगदीशपुर, भोजपुर.
  • अलीशा कुमारी को गम्हरिया, मधेपुरा.
  • पुलक कुमार को लालगंज, वैशाली.
  • हरि ओम शरण को शिवाजीनगर, समस्तीपुर.
  • प्रमोद कुमार को मकेर, सारण.
  • सुदर्शन कुमार को सोनपुर,सारण.
  • सूरज कुमार सिंह को सिसवन, सीवान.
  • दिवाकर कुमार को चौरौत, सीतामढ़ी.
  • विनीत कुमार को मौरौना, सुपौल.

इन सहायक परियोजना पदाधिकारी (एपीओ) को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) बनाया गया.

  • उषा कुमारी को अलवर,सदर.
  • नवीन शर्मा को औरंगाबाद,सदर.
  • आजउद्दीन अहमद को चैनपुर, कैमूर .
  • सुमन कुमारी को भवानीपुर, पूर्णिया.
  • मनोरंजन प्रसाद को डंडारी, बेगूसराय.
  • वीना कुमारी चौधरी को गोपालपुर, भागलपुर.
  • चंद्रिका कुमारी को सन्हौला,भागलपुर.
  • पुनीता कुमारी को फुलपरास,मधुबनी.
  • रीता कुमारी - 1 को घेलाड, सविता.
  • सुनीता कुमारी को मड़वन, मुजफ्फरपुर.
  • विनोद कुमार सिंह को चानन, लखीसराय.
  • हीरा कुमारी को महनार, वैशाली.
  • अरुण कुमार सिंह को सलखुआ, सहरसा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.