ETV Bharat / state

पूरी कर चुके हैं 18 साल की उम्र.. तो आप भी बन सकते हैं वोटर, राज्य निर्वाचन आयोग चला रहा विशेष अभियान

author img

By

Published : Nov 21, 2021, 4:03 PM IST

Updated : Nov 21, 2021, 4:41 PM IST

पटना के मसौढ़ी में राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) की ओर से रविवार को विशेष अभियान चलाकर नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची (Voter List) में जोड़ा जा रहा है. इस सूची में 18 साल की उम्र पूरी कर चुके लोग अपना नाम जुड़वा सकते हैं.

state election commission
मतदाता जागरुकता

पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के आदेश पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने और बदलाव के लिए कैंप का आयोजन किया गया. मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र (Masaurhi Assembly Constituency) के सभी बूथों पर बीएलओ की तैनाती (Deployment of BLOs at Booths) की गयी है. जहां बीएएलओ मतदाता लिस्ट (Voter List) का पुनर्निरीक्षण कर नये लोगों का नाम जुड़वाने के लिए फार्म भरवा रहे हैं. मतदाता लिस्ट में 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले और नई नवेली दुल्हनों का नाम जोड़ा जा रहा है. वहीं, जो लोग बाहर शिफ्ट हो चुके हैं या जिनकी मृत्यु हो गयी है, उनका नाम सूची से हटाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- शराबबंदी में 'झूमता बिहार'.. सीएम नीतीश की समीक्षा के बाद भी जमीन पर बिगड़े हालात.. एक साथ कई जगहों पर छापेमारी

बता दें कि जनवरी 2022 को 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को मतदाता सूची में शामिल करने या बदलाव को लेकर एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गयाआयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावालियों के विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण एवं पंजीकरण के लिए मतदाताओं को जागरूक किया गया. मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ एवं पुनपुन प्रखंड के विभिन्न बूथ स्तरीय विशेष अभियान चलाया गया. जहां पर बीएलओ के द्वारा सभी नए मतदाताओं को सूची में नाम जुड़वाने के लिए पपत्र सात एवं आठ भरवाया गया.

देखें वीडियो

इस दौरान मसौढ़ी के निर्वाचन पदाधिकारी राजू कुमार ने बताया कि सभी बूथ स्तरीय विशेष अभियान चलाया गया है. इस आगे भी चलाया जाएगा, नए लोगों को इस सूची में जोड़ना मुख्य उद्देश्य है. इस लिस्ट में नये वोटरों का नाम जोड़ा जा रहा है. लोगों से अपील है कि वे खुद जागरूक मतदाता बनें और दूसरों को भी जागरुक करें.

ये भी पढ़ें- ADJ अविनाश कुमार से मारपीट का मामला, इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स बिहार के चेयरमैन पहुंचे झंझारपुर

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP.


Last Updated :Nov 21, 2021, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.