ETV Bharat / state

छठे दौर की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया जारी, जानें कब कहां की काउंसलिंग

author img

By

Published : Aug 20, 2022, 12:33 PM IST

शिक्षा विभाग की  छठे दौर की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया जारी
शिक्षा विभाग की छठे दौर की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया जारी

बिहार में शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया जारी है. इसी क्रम में पटना जिले में इस माह छठे दौर की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू हो रही है. जानें कब कहां होगी काउंसलिंग

पटना : बिहार मे छठे दौर के माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन (Secondary- Higher Secondary Teacher employment in Bihar) प्रक्रिया चल रही है. वैसे नगर की नियोजन इकाई, जिसमें विविध कारणों से काउंसलिंग की प्रक्रिया (Counseling process) शुरू नहीं हो सकी थी, उसमें शिक्षा विभाग ने अलग से शेड्यूल जारी किया था.

ये भी पढ़ें:-बड़ी खबर: BTet, CTet प्रमाण पत्र के आधार पर ही प्राथमिक शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

20,22 और 23 अगस्त को होगी काउंसलिंग: छठे चरण के तहत माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया के लिए काउंसलिंग शनिवार से फिर शुरू हो रही है. ये नियोजन इकाई ऐसे हैं, जहां नगर निगमों, नगर परिषद, नगर पंचायत और जिला परिषद नियोजन इकाइयों में प्रशासकों की नियुक्त न होने से औपबंधिक मेधा सूची जारी नहीं हो सकी थी. काउंसलिंग तीन दिन 20, 22 और 23 अगस्त को होगी. शिक्षक अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वो कोविड के नियमों का पालन करते हुए काउंसलिंग स्थल पर पहुंचें. मूल प्रमाण-पत्र से मिलान के वक़्त नियोजन इकाई की ओर से वीडियोग्राफी करवाने का निर्देश दिया गया है.

पटना में इस माह तीन दिन हो चुकी है काउंसलिंग : बता दें कि इससे पटना जिला ने पटना नगर निगम की काउंसलिंग 6 अगस्त को ज्ञान भवन गांधी मैदान, नगर परिषद मोकामा, बाढ़, खागौल, दानापुर और फुलवारी शरीफ की काउंसलिंग प्रक्रिया 8 अगस्त को पटना के शास्त्री नगर स्थित राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय और नगर परिषद में उत्क्रमित नगर पंचायत बख्तियारपुर और मनेर की काउंसलिंग प्रक्रिया 10 अगस्त को पटना के शास्त्री नगर स्थित शेखपुरा के केबी सहाय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेरुल्लाहपुर में आयोजित की थी.

ये भी पढ़ें:- 23 से मिलेगा प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र, अभी तक 562 अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट फर्जी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.