ETV Bharat / state

बिहार के 16 जिलों की 37 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित, अब तक 23 की मौत

author img

By

Published : Aug 20, 2021, 8:11 AM IST

Sixteen districts of Bihar affected by floods
Sixteen districts of Bihar affected by floods

बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, राज्य के 16 जिलों की 37 लाख से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित है, जबकि 23 लोगों की मौत हो चुकी है. बाढ़ प्रभावित परिवारों के बैंक खातों में सीधे 6 हजार रुपये की सहायता राशि भेजी जा रही है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

पटना: बिहार में गंगा सहित कई प्रमुख नदियों के जलस्तर में हुई वृद्धि के बाद राज्य के 16 जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इन जिलों के 2626 गांवों में करीब 37 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित है, जबकि 23 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच, आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) का दावा है कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें - बाढ़ का असर: पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की किल्लत शुरू, रास्ता बंद होने से नहीं आ पा रही गाड़ियां

बिहार सरकार (Bihar Government) के आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) की ओर से दैनिक प्रतिवेदन के माध्यम से मिल रही जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर, दरभंगा, खगड़िया, सहरसा, पटना, वैशाली, भोजपुर, लखीसराय, भागलपुर, सारण, बक्सर, बेगूसराय, कटिहार, मुंगेर, समस्तीपुर और पूर्णिया के 100 प्रखंड के अंतर्गत 719 पंचायत आंशिक या पूर्ण रूप से प्रभावित है.

16 जिले के 2626 गांवों में लगभग 37 लाख लोग प्रभावित हैं. जानकारी के अनुसार, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 13,5476 लोगों को निकाला गया है. जिन्हें बिहार की 74 राहत शिविरों में रखा गया है. 34,470 राहत शिविरों में आवासित बाढ़ पीड़ितों की संख्या है. बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से आज 865 सामुदायिक रसोई चलाए गए. जिसमें 11,59,630 लोगों को दिन और रात मिलाकर भोजन दिया गया है.

बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से 16 बाढ़ प्रभावित जिलों में आज 3045 नाव चलाई गई हैं. अब तक 23 लोगों की मौत बाढ़ की वजह से बिहार में हुई है. बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ की 17 और एसडीआरएफ की 12 टीमों को राहत और बचाव कार्य के लिए लगाया गया है. इसके अतिरिक्त दो एनडीआरएफ और तीन एसडीआरएस की टीमों को अन्य बाढ़ जिलों के लिए प्री-पोजिशन किया गया है.

बिहार में आई बाढ़ के कारण विभिन्न जिलों में अब तक 2,95,146 पॉलिथीन शीट्स और 1,77,975 से ड्राई राशन का वितरण किया गया है. बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अब तक 3,70,922 बाढ़ प्रभावित परिवारों को अनुग्रहिक राहत की राशि के रूप में प्रति परिवार को 6 हजार रुपये की दर से कुल 222.55 करोड़ की राशि के भुगतान की कार्रवाई की गई है.

बाढ़ पीड़ित परिवारों की ओर से जीआर की राशि के भुगतान की कार्रवाई की जा रही है. सभी को सीधे बैंक खाते में राशि भेजी जा रही है. बाढ़ से हुए फसल क्षति का आंकलन भी कराया जा रहा है. आंकलन के उपरांत फसल नुकसान के लिए किसानों को कृषि इनपुट अनुदान की राशि का भुगतान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें - बाढ़ प्रभावित इलाकों में ओवरलोड नाव का परिचालन, हो सकता है बड़ा हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.