ETV Bharat / state

Sitaram Yechury: '2029 में भी लागू नहीं हो सकता महिला आरक्षण बिल..' पटना पहुंचे सीताराम येचुरी ने बतायी वजह

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 20, 2023, 5:58 PM IST

महिला आरक्षण बिल को लेकर माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 25 साल से हम सब इस बिल का इंतजार कर रहे हैं. दस साल तक मोदी सरकार ने सिर्फ वादा किया लेकिन पूरा करने से चूक गए. जो हालात हैं उसमें लगता है कि बिल 2029 में भी नहीं बल्कि 2034 में लागू होगा.

पटना पहुंचे सीताराम येचुरी
पटना पहुंचे सीताराम येचुरी

लालू-नीतीश से होगी सीताराम येचुरी की मुलाकात

पटना: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के जनरल सेक्रेटरी सीताराम येचुरी बुधवार को पटना पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने महिला आरक्षण बिल को लेकर केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. सीताराम येचुरी ने कहा कि इस बिल का 25 साल से इंतजार कर रहे हैं. 10 साल वादा करके मोदी साहब चूक गए हैं.

पढ़ें- Parliament Special Session 2023 live: महिला आरक्षण बिल पर लोकसभा में चर्चा, राहुल ने कहा- विधेयक के समर्थन में हूं

बोले येचुरी- '2029 में भी नहीं लागू हो पाएगा बिल': सीताराम येचुरी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 के चुनाव प्रचार में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मेरा पहला काम होगा महिला आरक्षण बिल को लाना और इसको लागू करवाना, लेकिन लगता है कि 2029 भी नहीं शायद 2034 तक यह बिल लागू हो पाएगा. येचुरी ने तंज कसते हुए कहा कि इन सब बातों पर अब चर्चा करनी चाहिए. वहीं ओबीसी रिजर्वेशन को लेकर कहा कि ये सवाल तो पहले भी उठा था. पिछली बार जब राज्यसभा में पारित हुआ था तब भी ये सवाल उठा था तो इसके बारे में सलाह मशविरा किया जाए.

"जिस तरह की बातें की जा रही है कि जनगणना के बाद यह लागू होगा, फिर बहुत कुछ इसमें होना है, तो हमें नहीं लगता है कि यह जल्दी लागू होने वाला है. वैसे इस पर चर्चा सदन में होगी तो फिर देखा जाएगा, लेकिन जिस तरह की बातें यह लोग कह रहे हैं, हमें नहीं लगता कि अगले 5 साल की योजना में भी यह शामिल हो पाएगा. क्योंकि अभी तक जनगणना नहीं हुआ है और उसको आधार बनाकर यह लोग उसको लागू करने की बात कर रहे हैं."- सीताराम येचुरी, महासचिव, सीपीएम

लालू-नीतीश से होगी सीताराम येचुरी की मुलाकात: साथ ही सीताराम येचुरी ने कहा कि पटना आए हैं तो लालू यादव और नीतीश कुमार दोनों से मुलाकात करेंगे. कुल मिलाकर देखें तो सीताराम येचुरी ने महिला आरक्षण बिल को लेकर जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह बिल जिस तरह का बनाया गया, उससे लगता है कि अगले 5 साल तक भी यह बिल आने वाला नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.