ETV Bharat / state

Samrat Chowdhary met Amit Shah: श्रवण कुमार ने कहा- 'गृह मंत्री के पास जाइये या सुप्रीम कोर्ट, फैसला न्याय के पक्ष में ही होगा'

author img

By

Published : Aug 2, 2023, 3:21 PM IST

दिल्ली में एक अगस्त को बिहार बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल के साथ सम्राट चौधरी ने अमित शाह से मुलाकात की. उन्हें बिहार की कानून व्यवस्था से अवगत कराया. बीजेपी ने कहा कि बिहार सरकार तुष्टिकरण की राजनीति के लिए मोहर्रम के जुलूस बवाल के आरोप में भाजपा कार्यकर्ताओं को फंसाने का काम कर रही है. इस पर जदयू ने कहा कि चाहे गृह मंत्री के पास जाइये या सुप्रीम कोर्ट, फैसला न्याय के पक्ष में ही होगा.

श्रवण कुमार
श्रवण कुमार

श्रवण कुमार, मंत्री.

पटना: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात और बिहार में बीजेपी नेताओं के फंसाने की शिकायत करने पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा बीजेपी नेताओं को सब्र करना चाहिए. बुधावार को जदयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री श्रवण कुमार ने भाजपा पर कई आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि भाजपा नफरत फैलाने का काम कर रही है, समाज को तोड़ने में लगी है. जो अमनपरस्त लोग हैं, जो न्याय परस्त लोग हैं, जो शांति चाहते हैं वहां से भागेंगे.

इसे भी पढ़ेंः 'साधु-संतों को भेजा जा रहा जेल.. क्रिमिनल बेल पर घूम रहे बाहर..' BJP नेता जवाहर प्रसाद का नीतीश सरकार पर हमला

"बीजेपी नेताओं ने लाठीचार्ज को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गुहार लगाई, यह भी कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है. लेकिन इन्हीं के आरोप को हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट खारिज कर रहा है. जब पुलिस की आंख में मिर्च का पाउडर झोंकिएगा, कानून को अपने हाथ में लीजिएगा फिर चाहे आप गृह मंत्री के यहां चले जाइए या सुप्रीम कोर्ट में चले जाइए फैसला कानून के पक्ष में होगा न्याय के पक्ष में होगा."- श्रवण कुमार, मंत्री

कानून व्यवस्था हाथ में लेने पर होगी कार्रवाईः मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी खंड खंड में बंटी हुई है. भारतीय जनता पार्टी में बिहार में ही नहीं पूरे देश में भगदड़ मचने वाली है. नफरत फैलाने वाले लोगों का जमाना लदने वाला है. कानून व्यवस्था और मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं को लेकर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा बीजेपी के छोटे से बड़े नेता मॉब लिंचिंग को प्रमोट कर रहे हैं. लेकिन सरकार की सभी चीजों पर नजर है जो भी कानून हाथ में लेगा सरकार उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी.

सम्राट ने अमित शाह से की थी मुलाकात: बता दें कि एक अगस्त को सम्राट चौधरी ने अमित शाह से मुलाकात की थी. बिहार के सांसदों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कहा था कि तुष्टिकरण के लिए बिहार सरकार ने मुहर्रम के मौके पर कहीं भी पुलिस बल की तैनाती नहीं की. नतीजतन बिहार के भागलपुर, कटिहार, कैमूर, गया, दरभंगा, मोतिहारी आदि में झगड़ा और उपद्रव की स्थिति पैदा हुई है. सरकार के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ताओं को आरोपित कर गिरफ्तार किया जा रहा है. उनसे आग्रह किया था कि वे राज्य सरकार से रिपोर्ट मंगाकर देखें कि बिहार में किस तरह से तुष्टिकरण के लिए सरकार क्या कर रही है?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.